मधुबनी, संवाददाता
मधुबनी के जयनगर से शिक्षक और छात्रा के अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़ आया है। पीड़ित छात्रा के अनुसार कोचिंग संस्थान के माकन मालिक ने उसपर वीडियो बनाने का दबाव बनाया और शिक्षक से 20 लाख रूपये देने के लिए कहा। माकन मालिक ने यह धमकी भी दी कि अगर उसने वीडियो नहीं बनाया तो उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित छात्रा के इस बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसने कोचिंग संस्थान के मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसके दोस्त सोनू चौधरी के कहने पर टीचर के साथ वीडियो बनाया था। छात्रा के मुताबिक, कुलदीप और सोनू इस वीडियो के जरिए शिक्षक से 20 लाख रुपए वसूलना चाहते थे। पीड़िता ने कोचिंग टीचर, मकान मालिक कुलदीप और सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित छात्रा का कहना है, ‘इस वीडियो को मकान-मालिक कुलदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वजह से मैं मानसिक रूप से डिप्रेशन में चली गई।’ छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। इधर, छात्रा के परिजनों का कहना है, “जब हमारी इज्जत नीलाम हो ही गई है, तो उस शिक्षक को भी नहीं छोड़ेंगे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राकेश के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। कुछ साल पहले भी इसी तरह के आरोप में उस पर एफआईआर दर्ज हुई थी और उसे जेल जाना पड़ा था। इस बार वीडियो सामने आने के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया है।
वहीं, घटना से इलाके में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि शिक्षा को समाज का पवित्र मंदिर माना जाता है और गुरु से ही अगर छात्र असुरक्षित हों तो यह बेहद शर्मनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और निजी कोचिंग संस्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
जयनगर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने बताया, ‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही उन सोशल मीडिया चैनलों की भी पहचान की जा रही है, जिन्होंने ये अश्लीलता फैलाई है। आरोपियों में कोचिंग शिक्षक, मकान मालिक और उसका दोस्त शामिल हैं।’
शिक्षक के साथ अश्लील वीडियो बनाने का मकान मालिक ने बनाया दबाव20 लाख मांगने का था दबाव, छात्रा के बयान पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
