पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने पंचायत सरकार भवन बनाने में अफसरशाही का लगाया आरोप, बोले-राजीपुर पंचायत के ग्रामीणों की बात..

By Aslam Abbas 185 Views Add a Comment
2 Min Read

पटना जिला के दुल्हिनबाजार प्रखंड अंतर्गत राजीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन को नियमों की अनदेखी कर 4 किलोमीटर दूर बदूरी में बनाए जाने के खिलाफ आज राजीपुर पंचायत के ग्रामीणों ने अनुमंडल मुख्यालय, पालीगंज में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि न तो ग्राम सभा बुलाई गई और न ही पंचायत के मुखिया से कोई राय-मशविरा किया गया। बिना किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किए अचानक इस भवन निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई।

इस मौके पर आंदोलन में शामिल पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने DCLR और SDO से मुलाक़ात कर इस मुद्दे को विस्तार से रखा। दोनों पदाधिकारियों ने उचित जाँच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। आंदोलन के उपरांत पालीगंज विधायक ने स्वयं पटना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस समस्या का समाधान करने की माँग की।

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि यह पूरा मामला अफ़सरशाही की मनमानी और जनता की आवाज़ को दरकिनार करने का प्रमाण है। पंचायत सरकार भवन जनता की ज़रूरत और सुविधा के हिसाब से राजीपुर में ही बनना चाहिए, न कि नियम तोड़कर 4 किलोमीटर दूर। लोकतंत्र में जनता की राय सर्वोपरि है और जनता की अनदेखी कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने पंचायत सरकार भवन बनाने में अफसरशाही का लगाया आरोप, बोले-राजीपुर पंचायत के ग्रामीणों की बात.. 1

यह घटना साफ़ तौर पर दर्शाती है कि बिहार की जदयू-भाजपा सरकार में अफ़सरशाही किस तरह जनता और जनप्रतिनिधियों पर हावी है। अगर आने वाले दिनों में इस माँग को अनदेखा किया गया तो जनता इस निकम्मी सरकार को ज़रूर सबक सिखाएगी।

ये भी पढ़ें…‘वोट चोरी’ के खिलाफ जबरदस्त समर्थन: मुकेश सहनी

Share This Article