जमुई, संवाददाता
टाउन थाना क्षेत्र के तरीदाबील गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मजदूरी कर परिवार चलाने वाला युवक अपनी पत्नी और चचेरे भाई की करतूत से बेहाल है। पीड़ित पति रोहन मांझी ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई।
रोहन मांझी पिछले एक साल से बेंगलुरु में मजदूरी कर रहा था। उसने अपनी पत्नी कबूतरी कुमारी के बैंक खाते में करीब एक लाख रुपए भेजे थे। 15 अगस्त को कबूतरी कुमारी यह रकम लेकर देवर लाला मांझी के साथ फरार हो गई।
पीड़ित ने बताया कि पत्नी और लाला मांझी के बीच पहले से संदिग्ध संबंध थे। एक बार दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर गांव की पंचायत में मामला निपटाया गया था। पंचायत के कहने पर कबूतरी को दोबारा घर में रखा गया।
रोहन का कहना है कि उसकी मासूम बेटी सिर्फ दो साल की है और मां की जुदाई में लगातार परेशान रहती है। रोहन ने कहा कि, “बेटी बार-बार मां को ढूंढती है। घर की हालत खराब है। मेरी मेहनत की कमाई और परिवार दोनों उजड़ गए।”
एसपी विश्वजीत दयाल ने टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को मामले की जांच का निर्देश दिया है। पुलिस महिला और उसके साथ गए युवक की तलाश कर रही है।
पत्नी एक लाख रुपए लेकर देवर संग फरार
