राहुल गांधी ने नहीं किया भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, नाराजगी

By Team Live Bihar 68 Views
1 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी का काफिला मुंगेर से निकल कर भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा। तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार की शाम तक राहुल गांधी भागलपुर पहुंच जायेंगे। सुल्तानगंज से राहुल का काफिला अकबरनगर में भी दो घंटे रुका। यहां दो घंटे का ब्रेक के बाद उनकी यात्रा भागलपुर के लिए रवाना हुई।
इससे पहले मुंगेर के घोरघट में स्थानीय लोगों में राहुल-तेजस्वी को लेकर नाराजगी देखी गई। दरअसल, घोरघट में 20 फीट ऊंची भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण होना था। इसकी तैयारी भी की गई।
राहुल-तेजस्वी का काफिला उद्घाटन स्थल होते हुए आगे बढ़ गया। प्रतिमा का उद्घाटन नहीं होने से लोग खफा दिखे, जिसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया।
शुक्रवार सुबह यात्रा के दौरान मुंगेर में राहुल-तेजस्वी ने खानकाह रहमानी के मौलाना से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की।
मुंगेर के शहरी इलाके में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का रोड शो हुआ। यात्रा मुस्लिम और यादव बहुल इलाकों से गुजरी। मुंगेर में राहुल गांधी की ये पहली यात्रा है।

Share This Article