इस्लामपुर में अवैध बालू खनन पर प्रशासन मौनरात में सैकड़ों ट्रैक्टर से हो रही निकासी, स्थानीय लोगों में रोष

By Team Live Bihar 80 Views
1 Min Read

इस्लामपुर(नालंदा), संवाददाता
नालंदा के इस्लामपुर में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है। खुदागंज थाना क्षेत्र में रात के समय सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्राली से बालू निकाला जा रहा है।
प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बावजूद नहर और जलवार नदी में अवैध खनन नहीं रुक रहा है। शाम होते ही ट्रैक्टर-ट्रालियां नदी में उतर जाती हैं। रात भर बालू निकालकर उसे विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जाता है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कुछ रसूखदार और प्रशासनिक अधिकारी रेत माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। इस अवैध कारोबार से माफिया को लाभ हो रहा है। बालू की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को मकान निर्माण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
खुदागंज थाना क्षेत्र में सर्वाधिक अवैध खनन हो रहा है। थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के अनुसार पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। अवैध खनन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। पुलिस गश्त के बावजूद खनन जारी है।
ग्रामीण मुकेश कुमार, ललिता देवी, सुभाष कुमार और संदीप कुमार ने बताया कि थाने के सामने से ट्रैक्टर गुजरते हैं। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है। इस स्थिति से प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share This Article