छपरा, संवाददाता
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी दौरान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य स्तरीय केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा छपरा पहुंची। शहर में आयोजित पैदल मार्च में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों से संपर्क साधा और चुनाव में मजबूती से लड़ाई लड़ने का दावा किया।
यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इसकी औपचारिक घोषणा पार्टी नेतृत्व पहले ही कर चुका है। यादव ने दावा किया कि बिहार में आप की मजबूत उपस्थिति से एनडीए सरकार भी सजग हो गई है। राकेश यादव ने कहा, ‘हमारे आने के बाद सरकार ने बिजली, पानी और शिक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य बिहार में भी दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है।’
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की चुनावी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अगले महीने तक बूथ लेवल एजेंटों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जनसंपर्क यात्रा 2 अप्रैल को बेगूसराय से शुरू हुई थी और अब विभिन्न जिलों से होकर छपरा पहुंची है। राकेश यादव ने कहा कि पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अधिकार से अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए आप पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। छपरा शहर में निकालेंगे पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। पार्टी नेताओं ने भरोसा दिलाया कि बिहार की तस्वीर बदलने के लिए आम आदमी पार्टी ईमानदारी से संघर्ष करेगी।
छपरा पहुंची आप की केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा
