आरा, विशेष संवाददाता
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा और प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा रविवार को आरा पहुंचे जहां भाजपा के बामपाली स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कोर कमिटी की बैठक को सम्बोधित किया। इस बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चे के जिलाध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक, प्रभारी, बीएलए 1 और सभी मंडलों के अध्यक्ष शामिल थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए एक-एक बूथ जीतने की रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस रणनीति को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का सपोर्ट मिलेगा क्योंकि योजनाएं हर घर तक पहुंची हैं और एक-एक घर इससे लाभान्वित हुआ है। राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों से भी मतदाताओं को अवगत कराते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश की जनता की उम्मीदें पूरी हो रही हैं। गरीब, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं के आर्थिक समृद्धि की राह आसान हुई है। यह स्थिति भाजपा की जीत को शानदार बनाएगी। उन्होने विधानसभा चुनाव में एक-एक सीट पर चुनाव जीतने का कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र दिया और कहा कि सफल रणनीति और कार्यकुशलता से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
बैठक में उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री सह शाहाबाद एवं मगध के प्रभारी अजय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भी शामिल थे। इनके अलावा आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धीरेन्द्र प्रसाद सिंह, विजय सिंह, कौशल कुमार विद्यार्थी, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक,संजय सिंह टाईगर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभू जैन, लव पाण्डेय, जिला मंत्री चुन्नी देवी, जीतू चौरसिया समेत कई लोग बैठक में शामिल थे.बैठक की अध्यक्षता दुर्गा राज ने और संचालन ई. धीरेन्द्र सिंह ने किया।
बूथ जीतो – चुनाव जीतो की रणनीति पर कार्य करें बूथ लेवल कार्यकर्ता : ऋतुराज सिन्हा
