भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने एसआईआर को लोकतंत्र बचाने का क्रान्तिकारी कदम बताया और कहा कि चुनाव आयोग ने इसका बीड़ा उठाकर स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के संकल्प को आगे बढ़ाया है। वह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने के मुद्दे पर आरा में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों डुप्लीकेट और डाउटफुल वोटरों का नाम मतदाता सूची में बनाये रखना चाहते हैं, ताकि बोगस मतदान कराने की इनकी राह आसान रहे। चुनाव आयोग डुप्लीकेट और डाउटफुल वोटरों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर रहा है तो इनकी बेचैनी बढ़ी हुई है। बड़ी संख्या में रोहिंग्या, बांग्लादेशी विदेशी घुसपैठिये बिहार में मतदाता बन बैठे हैं, ऐसे लोगों का एसआईआर के दौरान वोटर लिस्ट से नाम हटाने का कार्य हो रहा है, तो कांग्रेस और राजद हंगामा करने में जुटे हैं।
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि उनके किसी एक भी एजेंट ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर एक भी आपत्ति दर्ज कराई है क्या ? बिहार में उनके पास एक लाख बूथ लेवल एजेंट हैं और मतदाता सूची में नाम में गड़बड़ी को लेकर आपत्ति दर्ज करने की तिथि की शुरुआत हुए 25 दिन बीत गए।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाने बिहार की सड़कों पर निकले हुए हैं। बिहार के मतदाता पूरी तरह सजग और सतर्क है। आने वाले चुनाव में राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस और तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद को मतदाता मुंहतोड़ जवाब देंगे। चुनाव आयोग हर हाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशी विदेशी घुसपैठियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाकर रहेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा, उत्तराखण्ड के संगठन महामंत्री और शाहाबाद व मगध के प्रभारी अजय कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, अजय भट्ट,आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही जिलाध्यक्ष दुर्गाराज उपस्थित थे।
वोट चोरी का आरोप रोहिंग्या,बांग्लादेशी घूसपैठियों को बचाने की साजिश : ऋतुराज सिन्हा
