किशोर को चाकू मारकर मोबाइल और 5000 रुपए छीने

1 Min Read

हाजीपुर(वैशाली), संवाददाता
हाजीपुर स्टेशन के पास एक नाबालिग से लूटपाट का मामला सामने आया है। महनार थाना क्षेत्र के लावापुर पचरुखी गांव निवासी लालबाबू राय के 15 वर्षीय बेटे रवि राज के साथ तीन बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर मोबाइल और 5000 रुपए छीन लिए।
रवि राज कोलकाता से सियालदह एक्सप्रेस से सोमवार तड़के 3 बजे हाजीपुर पहुंचा था। वह पहले हाजीपुर में एक किराना दुकान में काम करता था। यहां उसकी एक टेम्पो चालक से दोस्ती थी। शाम 7 बजे उसका दोस्त उसे स्टेशन पर छोड़कर चला गया। रवि का प्लान था कि वह स्टेशन से बस पकड़कर जढ़ुआ जाएगा और वहां से महनार की गाड़ी लेगा।
इसी दौरान तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। दो बदमाश भागने में सफल रहे, जबकि एक को पीड़ित ने आरपीएफ पुलिस के पास ले गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह रोजाना का मामला है और आरोपी को छोड़ दिया। घायल रवि सड़क पर तड़पता रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।

Share This Article