अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने 2022 में 4 दिसंबर को जयपुर में सोहेल कथूरिया संग शादी की थी। कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर से शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं। तभी से तलाक की खबरें चर्चा में छा गईं। हालांकि, तलाक की खबरों पर हंसिका और सोहेल दोनों में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार शादी के दो साल बाद से ही दोनों अलग रह रहे हैं।
इसी बीच अब 27 अगस्त को हंसिका मोटवानी ने अपने घर पर गणपति का स्वागत किया है। इस खास मौके की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में हंसिका अकेली दिखाई दे रही हैं। उनके पति सोहेल किसी भी फोटो में नहीं दिख रहे। इस मौके पर एक्ट्रेस पेस्टल ग्रीन साड़ी पहने नजर आईं।

हंसिका ने साड़ी में अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए नियॉन येलो ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने ओपन हेयर रखा है, न्यूड मेकअप किया और लाल चूड़ियां पहनी हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसिका ने कैप्शन में लिखा- बाप्प, आप मेरे घर आए, आपका स्वागत है. गणपति बप्पा मोरया. बता दें एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को कस्माइज करवाया है। हंसिका की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए फैंस उनसे ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि उनके पति सोहेल कहा हैं. वहीं कुछ फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती के कसीदे पढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें…Bigg Boss 19 की नीलम गिरी हुईं नॉमिनेट, तो फैंस से वोट देने की अपील..आम्रपाली दुबे ने भी..