शिक्षक बनने का आप सपना देख रहे हैं, तो आप के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में B.Ed और D.LEd कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग में शामिल होकर अपने पसंदीदा कॉलेज चुन सकते हैं। यहां आप काउंसलिंग प्रोसेस की डेट के साथ और भी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, Chhattisgarh BEd DElEd Counselling प्रोसेस 29 अगस्त से शुरू हो गए हैं। पहले राउंड की काउंसलिंग स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके लिए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग फीस सबमिट करनी होगी और फिर ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पसंद के कॉलेज व कोर्स का चयन करना होगा।
Chhattisgarh BEd DElEd Counselling के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन करनी है और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर जाना होगा. स्टूडेंट्स वहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर स्टेप-बाय-स्टेप अप्लाई कर सकते हैं. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को सीट अलाॅटमेंट की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी है. सीटों की जानकारी 15 से 20 सितंबर 2025 तक दी जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यह काउंसलिंग उन कैंडिडेट्स के लिए है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा पास की है और छत्तीसगढ़ के BEd और DElEd कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं. अगर आप भी टीचर बनने के लिए इन कोर्स में आवेदन करना चाहते हैं तो समय पर अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को ही सीट अलॉटमेंट का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें…CBSE का नोटिस, 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक छात्रों की लिस्ट भेजे स्कूल