IIT को पीछे करके इस संस्थान ने मारी बाजी, देश का Number-1 कॉलेज बना

By Live Bihar 638 Views
2 Min Read

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी की गई। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस बार भी ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास (IIT Madras) टॉप पर रहा। हालांकि, रिसर्च कैटेगरी में IISc ने आईआईटी को पीछे छोड़ दिया।

रिसर्च कैटेगरी में IISc Banglore ने प्रथम रैंक हासिल की है। वहीं IIT Delhi दूसरे रैंक पर है। आज शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में विभिन्न कैटेगरी के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग की गई।

एनआईआरएफ (NIRF) फ्रेमवर्क देशभर के संस्थानों को रैंक देने की एक प्रणाली है। यह रैंकिंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा गठित एक कोर कमेटी की सिफारिशों पर आधारित होती है। इस कमेटी ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों और संस्थानों की रैंकिंग के लिए व्यापक मानदंड तय किए हैं।

आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में प्रथम रैंक हासिल की है। वहीं IISc बेंगलुरु ने इस कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं आईआईटी बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आईआईटी दिल्ली ने चौथा और आईआईटी कानपुर ने पांचवा रैंक हासिल किया है।

ये भी पढ़ें…B.Ed और D.LEd एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू, आप जल्दी कीजिए..कहीं छूट न जाए..

Share This Article