सुपौल, संवाददाता
सुपौल के सदर अस्पताल सहित जिले में मंगलवार को तीसरे दिन भी डायल 102 नंबर के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर व परिचालक अस्पताल परिसर में ही धरना दे रहे हैं। हड़ताल की वजह से खासकर सोमवार को अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वे मरीज, जिन्हें सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है, सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा उनकी सुध नहीं ली जा रही है। मजबूरन अब उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन भी एंबुलेंस सेवा ठप रहने से चिंतित है, क्योंकि मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य मरीजों और उनके परिजनों ने भी हड़ताल पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि एंबुलेंस कर्मियों की मांगें जायज हो सकती हैं, लेकिन इस तरह अचानक सेवा बंद करने से मरीजों की जान पर बन आती है। सरकार और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए। इधर, सुपौल के सिविल सर्जन का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
102 एंबुलेंस कर्मी तीसरे दिन भी हड़ताल पर
