निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर परिजनों का हंगामा जिले में निजी नर्सिंग होम की यह कोई पहली घटना नहीं, पर नहीं लग रही लगाम

2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
जिले के टाउन थाना क्षेत्र के उत्तर पाली दुर्गा मंदिर के निकट मोहसिना हेल्थ केयर में एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। घटना मंगलवार देर शाम की है। मृतक की पहचान सुरजापुर निवासी नूर सदा खातून ( उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी बंगाल के सुरजापुर निवासी तसव्वुर हुसैन से मात्र 11 महीने पहले हुई थी और बीते सोमवार के दोपहर को गर्भवती नूरसदा को इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जावेरिया शीरीन के द्वारा ऑपरेशन के बाद नूरसदा ने एक बच्ची को जन्म दिया था और नवजात के जन्म के बाद मंगलवार को मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। लेकिन नर्सिंग होम के कर्मचारी सहित डॉक्टर ने भी गम्भीरता नहीं दिखाई। बार -बार मरीज की गंभीर हालत की जानकारी दी गई।लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
नवजात बच्चा सुरक्षित है, लेकिन मां की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया और परिजनों को किसी तरह से शांत करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में निजी नर्सिंग होम की यह पहली घटना नहीं है । इसी साल अलग-अलग कई ऐसे निजी नर्सिंग होम में ऐसी घटनाएं हो चुकी है और घटना लगभग एक जैसी ही है।अभी पिछले सप्ताह ही पश्चिमपल्ली कॉलेज रोड स्थित गॉड ब्लेस नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत हो गई। जहां नर्सिंग होम संचालक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया था और वह नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित बताया जा रहा है।

Share This Article