जमुई, संवाददाता
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में एक विवादास्पद घटना सामने आई। भिक्षा मांगने आए दो साधुओं पर ग्रामीणों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी।
घायल साधुओं की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के सुगवा महुआ गांव निवासी निरंजन गोस्वामी और उनके भाई शत्रुघ्न गोस्वामी के रूप में हुई है। निरंजन गोस्वामी ने बताया कि, वे भिक्षाटन करते हैं और बेलदारी गांव गए थे।
कुछ ग्रामीणों ने उन पर चोरी और छेड़खानी का आरोप लगाया और मारपीट शुरू कर दी। निरंजन ने अपने परिवार को सूचित किया, जिसके बाद उनका भाई शत्रुघ्न मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने शत्रुघ्न के साथ भी मारपीट की।
डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी ग्रामीण पिटाई करते रहे। टाउन थाना से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद दोनों भाइयों को बचाया गया। घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर मृत्युंजय कुमार पंडित ने उनका इलाज किया।
घायल साधुओं ने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में टाउन थाना में आवेदन दिया गया।
भिक्षा मांगने गए दो साधुओं पर चोरी- छेड़खानी का आरोप
