नेत्र जांच शिविर में डेढ़ सौ लोगों को मिला निशुल्क चश्मा

1 Min Read

मधुबनी, संवाददाता
राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डेढ़ सौ लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर निरंजन जायसवाल ने बताया कि केंद्र में समय-समय पर नेत्र जांच शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में आंखों की जांच की जाती है। जरूरतमंद लोगों को चश्मे भी दिए जाते हैं।
डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि यह पहल विशेषकर गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे उन्हें आर्थिक मदद मिल रही है। साथ ही उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का भी समाधान हो रहा है।

Share This Article