जीएसटी विभाग ने की कर चोरी पर कार्रवाई

2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड के फुलवरिया चौक पर वाणिज्य कर (जीएसटी) विभाग की टीम ने छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम करीब दो घंटे तक अलग-अलग दुकानों में जांच करती रही और बही-खातों को खंगाला।
विभाग की टीम पहले ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुंची और सामान्य तरीके से सामान खरीदा। इसी दौरान दुकानदार से बातचीत में टीम को टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं का संदेह हुआ। जब टीम ने दुकानदार से कहा कि ‘सारा सामान यहां ही मिल जाएगा, बाहर जाने की जरूरत नहीं है’, तो तत्काल अधिकारियों ने अपनी पहचान बताई और छापेमारी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान विनोद चौधरी की किराना दुकान, भोली भगत की हार्डवेयर दुकान और शंकर भगत की खाद की दुकान को विशेष रूप से खंगाला गया। टीम ने दुकानों से बिक्री और खरीद से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला और कई बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए।
जांच टीम के अनुसार प्राथमिक तौर पर बही-खातों में गड़बड़ी पाई गई है। आशंका है कि लंबे समय से कर की चोरी की जा रही थी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दस्तावेजों के गहन विश्लेषण के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
फुलवरिया चौक पर हुई इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में भी खौफ का माहौल है। कई व्यापारियों ने अपने-अपने कागजात दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के बीच भी इस छापेमारी की चर्चा होती रही।

Share This Article