महुआ में पारा मेडिकल छात्रों का हंगामा, किया सड़क जाम

1 Min Read

महुआ(वैशाली), संवाददाता
वैशाली जिले के महुआ के कुशहर चौक स्थित प्रवाह हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट में आज एक अजीब स्थिति बन गई। बिहार के विभिन्न जिलों से पारा मेडिकल द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड लेने पहुंचे। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें बताया कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है।
छात्रों को इस निर्णय की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। इससे नाराज होकर छात्र-छात्राओं ने महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को बांस बल्लों से घेर लिया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही। इस दौरान मुख्य मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंस गए।
छात्रों के अनुसार, उनकी परीक्षा दोपहर 2 बजे से पटना में होनी थी। अन्य जिलों के पारा मेडिकल छात्रों की परीक्षा पटना में चल रही थी। प्रवाह हेल्थकेयर पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल, स्थानीय शिक्षाविद और जनप्रतिनिधियों के समझाने पर छात्रों ने अपना विरोध समाप्त किया।

Share This Article