अवैध बालू खनन से बने गड्ढे में डूबा बच्चा

1 Min Read

शेरघाटी(गयाजी), संवाददाता
गया जिले के शेरघाटी के गढ़ मोहल्ला स्थित बुढ़िया नदी में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। कमाल सहीद निवासी राकेश कुमार का 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान खेल-खेल में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
परिजनों के अनुसार, नदी में अवैध बालू उत्खनन के कारण कई गहरे गड्ढे बन गए हैं। बच्चे का संतुलन बिगड़ते ही वह गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को निकालकर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बुढ़िया नदी में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। बालू माफिया अवैध तरीके से खनन कर गड्ढे छोड़ देते हैं। इससे नदी का तल असमान और खतरनाक हो गया है। लोगों ने नदी में अवैध खनन पर रोक लगाने और गड्ढों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
थानाध्यक्ष अजित कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article