📰 पूरी खबर
बिहार में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आसमान से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में येलो अलर्ट और पश्चिम चंपारण व गोपालगंज जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका सीधा मतलब है कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और भी बिगड़ सकता है।
🌩️ बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात का खतरा
पटना मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इन जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका है। हवा की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी बढ़ रही है, जिसके कारण प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है।
🚨 36 जिलों में येलो अलर्ट, 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, गया, नालंदा, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान, लखीसराय, औरंगाबाद, सारण, रोहतास, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, अरवल, भोजपुर और बेगूसराय समेत 36 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
🌊 गंगा का जलस्तर बढ़ा, लोगों की परेशानी
लगातार हो रही बारिश का असर गंगा नदी के जलस्तर पर भी दिख रहा है। पटना, वैशाली और भागलपुर के निचले इलाकों में पानी भरने की स्थिति से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बाढ़ संभावित इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
⚡ मौसम विभाग की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने लोगों से खास सावधानी बरतने की अपील की है। वज्रपात और बिजली से बचने के लिए खुले मैदान या ऊंचे पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है। इसके अलावा बारिश के दौरान बिजली के खुले तारों से दूर रहने और जलभराव की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की चेतावनी जारी की गई है।
🌡️ अब तक सामान्य से 31% कम बारिश
इस मानसून सीजन में बिहार में औसतन 858 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 592 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यानी राज्य में सामान्य से करीब 31 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
🌡️ प्रमुख शहरों का तापमान
शेखपुरा में 31.3°C, सिवान में 31.8°C, बक्सर में 31.6°C, गया और रोहतास में 31.2°C, मधेपुरा में 27.3°C और पटना में 27.7°C तापमान दर्ज किया गया।
👉 कुल मिलाकर, बिहार में फिलहाल मानसून सक्रिय है और मौसम विभाग के अलर्ट को नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होगा। आने वाले दिनों में बारिश और वज्रपात से बचाव ही लोगों की सुरक्षा की कुंजी होगी।
📌 मुख्य बिंदु
• बिहार में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान।
• मौसम विभाग ने 36 जिलों में येलो अलर्ट और 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
• तेज हवाओं (40 किमी/घंटा), मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी।
• पटना में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, कई जिलों में हल्की वर्षा।
• गंगा का जलस्तर बढ़ने से पटना, वैशाली और भागलपुर में लोगों की बढ़ी चिंता।
• अब तक सामान्य से 31% कम बारिश दर्ज।
• मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और एडवाइजरी का पालन करने की अपील की।