बिहार चुनाव 2025: ओवैसी का बड़ा हमला, तेजस्वी-संजय पर तंज और दावा – NDA जीता तो नीतीश नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

“सटीक खबर, सही नज़रिया – राजनीति से लेकर जनता तक”

4 Min Read
Highlights
  • • AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा पर बिहार पहुंचे। • किशनगंज की सभा में तेजस्वी यादव और संजय यादव पर निशाना साधा। • ओवैसी बोले – “सिर्फ मौत ही रोक सकती है मुझे बिहार आने से।” • सीमांचल के चार विधायकों पर धोखा देने का आरोप लगाया। • NDA पर बड़ा दावा – “नीतीश नहीं, BJP का चेहरा बनेगा मुख्यमंत्री।” • महागठबंधन को 6 सीटों का ऑफर, जवाब न मिलने पर BJP की मदद करने वालों पर सवाल। • ओवैसी ने कहा – “सीमांचल की जनता को हक दिलाना ही मेरी प्राथमिकता है।” • बिहार की सियासत में ओवैसी के बयान से गरमी बढ़ी।

पटना: बिहार की सियासत इस वक्त बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही है। चुनाव की आहट तेज होते ही नेता अपने-अपने पत्ते खोलने लगे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल की धरती से राजनीति का पारा और बढ़ा दिया। ओवैसी ने न केवल आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा, बल्कि राज्यसभा सांसद संजय यादव को भी आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही उन्होंने यह चौंकाने वाला दावा भी कर दिया कि अगर इस बार बिहार में NDA सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

संजय यादव और तेजस्वी पर ओवैसी का तंज

किशनगंज की जनसभा में ओवैसी ने सीधे नाम लिए बिना कहा कि “एक हरियाणा से आया व्यक्ति बिहार से राज्यसभा का सांसद बन गया तो किसी को आपत्ति नहीं हुई। लेकिन जब मैं हैदराबाद से सीमांचल आता हूं तो सवाल उठाए जाते हैं। आखिर इसमें गलत क्या है? मैं कोई चांद से नहीं आया।”
ओवैसी ने यह भी कहा कि उनके सीमांचल आने से कुछ नेताओं की नींद उड़ जाती है और अगर ऐसा हो रहा है तो यह उनकी राजनीति की कामयाबी है।

“सिर्फ मौत ही रोक सकती है बिहार आने से”

ओवैसी ने सीमांचल न्याय यात्रा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा – “दुनिया की कोई ताकत मुझे सीमांचल आने से नहीं रोक सकती। सिर्फ मौत ही मुझे यहां आने से रोक सकती है।”
उनका कहना था कि वे सीमांचल के लोगों को उनका हक दिलाने आए हैं और जब तक जिंदा हैं, यह सिलसिला चलता रहेगा।

आरजेडी पर करारा वार

AIMIM प्रमुख ने कहा कि सीमांचल से विधायक बनकर गए नेताओं ने जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने साफ कहा – “चार विधायक हमारी वजह से जीते थे, लेकिन बाद में पीठ में छुरा घोंपकर आरजेडी में शामिल हो गए। असल में धोखा सीमांचल की जनता के साथ हुआ है।”

NDA और नीतीश कुमार पर बयान

ओवैसी ने सबसे बड़ा दावा करते हुए कहा कि भले ही NDA चुनाव जीते, लेकिन इस बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी हालत में अपना सीएम बनाना चाहती है और यही सबसे बड़ा बदलाव होगा।
ओवैसी ने कहा, “नीतीश कुमार अब भाजपा के लिए विकल्प नहीं हैं। NDA जीता तो बीजेपी अपना ही मुख्यमंत्री बनाएगी।”

गठबंधन पर सवाल और AIMIM की पेशकश

ओवैसी ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पार्टी ने महागठबंधन को पत्र लिखकर 243 सीटों में से 6 सीटें मांगी हैं। अगर INDIA गठबंधन की तरफ से सकारात्मक जवाब नहीं मिलता तो यह साफ हो जाएगा कि वास्तव में भाजपा की मदद कौन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें “बीजेपी की बी-टीम” बताकर बदनाम करता है, लेकिन असलियत यह है कि AIMIM ने हमेशा भाजपा को हराने के लिए लड़ाई लड़ी है।

सीमांचल पर खास फोकस

ओवैसी ने अपने भाषण में यह भी दोहराया कि उनकी प्राथमिकता सीमांचल है। उन्होंने कहा कि “सीमांचल की गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करना ही AIMIM की राजनीति का असली मकसद है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे नेताओं की बातों में न आएं और सोच-समझकर फैसला लें।

ओवैसी के बयानों ने बिहार की सियासत को और गरम कर दिया है। जहां एक ओर उन्होंने तेजस्वी और संजय यादव को कठघरे में खड़ा किया, वहीं NDA और नीतीश कुमार की संभावनाओं पर भी सवाल खड़े किए। चुनावी माहौल में AIMIM का यह आक्रामक तेवर आने वाले दिनों में सीमांचल की राजनीति को नया मोड़ दे सकता है।

Share This Article