जन्मदिन पर लापता मासूम की मिली लाश, वैशाली के कुएं से बरामद शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

2 Min Read
Highlights
  • • वैशाली के ब्राह्मण टोला गांव का मामला • तीन वर्षीय मासूम ऋषभ 25 सितंबर को जन्मदिन के दिन लापता हुआ था • 36 घंटे बाद गांव के कुएं से शव बरामद हुआ • ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी • मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गोपाल मंडल, फॉरेंसिक टीम जांच करेगी • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चलेगा • पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया • गांव में तनाव और सनसनी का माहौल • मां प्रीति कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल

बिहार के वैशाली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जन्मदिन के दिन लापता हुआ मासूम ऋषभ कुमार उर्फ़ टुल्लू 36 घंटे बाद मृत अवस्था में मिला। मासूम का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, तीन वर्षीय ऋषभ 25 सितंबर की सुबह अचानक घर से लापता हो गया था। उसी दिन उसका जन्मदिन भी था। परिजनों ने पूरी रात और अगले दिन तक उसकी बेतहाशा खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ लालगंज-2 गोपाल मंडल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।

वहीं, मासूम के पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है, जिससे गांव में तनाव और भय का माहौल है। मृतक तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और मां प्रीति कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह दर्दनाक घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर गई है। अब पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगा कि यह दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या।

Share This Article