Bihar Election 2025 – ओवैसी का सियासी हमला, NDA पर बड़ा आरोप
किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अब सियासत पूरी तरह गरम हो चुकी है। सीमांचल के बहादुरगंज में हुई जनसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
ओवैसी ने कहा कि “हमारे पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। अगर कोई ‘आई लव मोदी’ या ‘आई लव नीतीश’ का पोस्टर लगाता है तो उसे सम्मान मिलता है, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ पर रोक लगा दी जाती है। यह दोहरा मापदंड नहीं तो और क्या है?”
वक्फ संशोधन कानून बना चुनावी हथियार
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने अपने भाषण में वक्फ संशोधन कानून को केंद्र और NDA सरकार पर हमला करने का मुख्य मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि “इस काले कानून के ज़रिए मस्जिदें, दरगाहें, खानकाहें और कब्रिस्तान की ज़मीनें छीनी जा रही हैं।”
ओवैसी ने दावा किया कि उन्होंने संसद में इस कानून का विरोध किया था और प्रतीकात्मक रूप से विधेयक की प्रति फाड़ दी थी। उन्होंने कहा —
“सुनो मोदी, अमित शाह, हम अपनी मस्जिदों का कारोबार नहीं कर सकते। यह बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के खिलाफ है।”
NDA और INDIA गठबंधन दोनों पर बरसे ओवैसी
ओवैसी ने न सिर्फ NDA बल्कि INDIA गठबंधन को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा —
“पिछले चुनाव में जिन चार विधायकों ने जनता से गद्दारी की, अब जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। चार का जवाब चौबीस से देंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग AIMIM को कमजोर करने का सपना देख रहे हैं, उन्हें इस बार जनता जवाब देगी।
ओवैसी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि “जो सोचते हैं कि चार को तोड़ने से हम कमजोर हो जाएंगे, वे गलतफहमी में हैं।”

सीमांचल की सीटों पर ओवैसी की नज़र
बिहार चुनाव में AIMIM की रणनीति साफ है — पार्टी की नज़र उन सीटों पर है जहां मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका निभाते हैं। सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया जैसे ज़िलों में AIMIM ने अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है।
ओवैसी ने कहा कि वह “सीमांचल के हर मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज़ बनेंगे।”
‘आई लव मोहम्मद’ बयान पर विवाद
अपने भाषण में ओवैसी ने एक भावनात्मक मुद्दा उठाते हुए कहा —
“अगर कोई हिंदू भाई ‘आई लव महादेव’ कहता है, तो किसी को आपत्ति नहीं होती। लेकिन अगर मुसलमान ‘आई लव मोहम्मद’ कहे, तो सरकार को दिक्कत क्यों होती है?”
उन्होंने कहा कि चाहे फांसी का फंदा गले में क्यों न हो, वे “आई लव मोहम्मद” बोलना नहीं छोड़ेंगे।
यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और बिहार चुनावी माहौल में नई बहस छेड़ दी।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/patna-metro-inauguration-2025/
AIMIM की रणनीति और आगे का प्लान
ओवैसी ने सभा में कहा कि AIMIM किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि “अगर आप बदलाव चाहते हैं, तो AIMIM को मौका दीजिए।”
उनके इस बयान से साफ है कि AIMIM बिहार में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है।
Also Follow us: https://www.youtube.com/@LIVEBIHARDigitalNetwork