Bihar Election 2025: कांग्रेस का शॉकिंग फैसला — तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा न बनाकर मचा सियासी तूफान

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव सम्मानित नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।
Highlights
  • • Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का बड़ा बयान। • तेजस्वी यादव को अभी मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया। • कांग्रेस ने कहा – मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव बाद विधायक दल करेगा। • महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर लगभग सहमति बन चुकी है। • तनुज पुनिया बोले – “तेजस्वी सम्मानित नेता हैं, लेकिन फैसला बाद में।” • सुप्रीम कोर्ट में चप्पल फेंकने की घटना पर कहा – “संविधान पर हमला।” • बंगाल में बीजेपी सांसद पर हमले की कड़ी निंदा की। • कांग्रेस का दावा – इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।

बिहार चुनाव 2025 में कांग्रेस का शांत लेकिन सटीक पावर मूव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने एक बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा अभी घोषित नहीं किया गया है।

तनुज पुनिया ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर सभी दलों में लगभग सहमति बन चुकी है और आज शाम तक लिस्ट जारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि “बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में सब तय हुआ है, सिर्फ दो–चार सीटों पर चर्चा बाकी है, जो जल्द फाइनल हो जाएंगी।”

तेजस्वी यादव सम्मानित नेता, लेकिन फैसला चुनाव बाद – तनुज पुनिया

जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा मान लिया है क्या, तो पुनिया ने कहा,

“तेजस्वी सम्मानित नेता हैं, बिहार के सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह फैसला चुनाव के बाद सर्वदलीय बैठक में लिया जाएगा।”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी की परंपरा रही है कि वह कभी पहले से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं करती। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “आप हिमाचल, कर्नाटक या तेलंगाना देख लीजिए, कांग्रेस हमेशा चुनाव के बाद लोकतांत्रिक तरीके से विधायक दल की बैठक में नेता चुनती है।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-nitish-kumar-comeback/

महागठबंधन में सब कुछ तय, सिर्फ कुछ सीटों पर बातचीत बाकी

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान की खबरों को तनुज पुनिया ने खारिज किया। उन्होंने बताया कि हाईकमान स्तर पर सब तय हो चुका है और सभी दलों के बीच आपसी समझौते से सीटें बांटी गई हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि “जब सीटें फाइनल होती हैं तो कुछ नाराजगी होना स्वाभाविक है, लेकिन सबको साथ लेकर चलने की भावना से बात तय हो गई है।”

Bihar Election 2025: कांग्रेस का शॉकिंग फैसला — तेजस्वी को मुख्यमंत्री चेहरा न बनाकर मचा सियासी तूफान 1

तेजस्वी का डिप्टी सीएम ऐलान और कांग्रेस की दूरी

हाल ही में तेजस्वी यादव ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित करने की बात कही थी। इस पर तनुज पुनिया ने कहा,

“यह सब चुनाव के बाद तय होगा। अभी कांग्रेस अपने साथियों के साथ चुनावी रणनीति पर फोकस कर रही है।”

उन्होंने कहा कि हर दल के अपने दावे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय विधायक दल और हाईकमान ही करेगा।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-chirag-paswan-nda-seat-sharing/

सुप्रीम कोर्ट व बंगाल हिंसा पर तनुज पुनिया की तीखी प्रतिक्रिया

सांसद तनुज पुनिया ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर चप्पल फेंकने की घटना को “संविधान पर हमला” बताया। उन्होंने कहा कि “यह बेहद शर्मनाक और अभूतपूर्व घटना है, आज़ाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ।”

साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि “किसी भी पार्टी के प्रतिनिधि पर हिंसा गैर-लोकतांत्रिक है। हम गांधी और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं।”

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

कांग्रेस का आत्मविश्वास – इस बार INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार

तनुज पुनिया ने अंत में कहा कि “इस बार बिहार में INDIA गठबंधन की ही सरकार बनेगी।” उन्होंने एनडीए में चल रही सीट शेयरिंग की खींचतान पर तंज कसते हुए कहा कि “जहां-जहां सीटों का बंटवारा होता है, वहां कुछ असंतोष होना स्वाभाविक है, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। जनता बदलाव के मूड में है।”

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article