Bihar Election 2025: RJD Ticket Distribution – लालू यादव के हाथ में पार्टी की ‘टिकट सत्ता’, महागठबंधन में हलचल

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

2 Min Read
RJD अध्यक्ष लालू यादव को मिला टिकट वितरण का अधिकार, तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुआ बड़ा फैसला।
Highlights
  • • बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए RJD ने टिकट वितरण का अधिकार लालू यादव को सौंपा। • 130 सीटों पर RJD लड़ेगी, कांग्रेस को 55-60, VIP को 25 और वाम दलों को 30 सीटें। • तेजस्वी यादव बोले — “इस बार बिहार में बदलाव की लहर है।” • पार्टी में टिकट को लेकर विवाद और असंतोष तेज। • महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान जारी। • लालू यादव की राजनीतिक वापसी का करिश्मा फिर चर्चा में।

RJD Ticket 2025 का बड़ा फैसला — लालू यादव को मिली टिकट बांटने की कमान

तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई राजद संसदीय दल की बैठक में तय किया गया कि RJD टिकट निर्णय लालू यादव लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशी चयन से लेकर सिंबल वितरण तक का पूरा अधिकार उन्हें सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-santosh-kushwaha-joins-rjd/

सीट शेयरिंग का फार्मूला तय — 130 सीटें राजद के खाते में

राजद को इस बार महागठबंधन में 130 सीटें, कांग्रेस को 55-60, VIP को 25 और वामदलों को 30 सीटें मिलने की संभावना है।
लालू यादव ने कहा — “इस बार बिहार में बदलाव की लहर है, जनता तेजस्वी सरकार बनाएगी।”

Bihar Election 2025: RJD Ticket Distribution – लालू यादव के हाथ में पार्टी की ‘टिकट सत्ता’, महागठबंधन में हलचल 1

अंदरूनी कलह और टिकट दावेदारी बढ़ी

राबड़ी आवास और राजद ऑफिस के बाहर टिकट मांगने वालों की भीड़ है। डेढ़ दर्जन विधायकों की टिकट कटने की तैयारी से असंतोष बढ़ रहा है।
लालू यादव पर अब टिकट वितरण में न्याय और निष्ठा बनाए रखने का भारी दबाव है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

गठबंधन समीकरण में बदलाव संभव

यदि कांग्रेस या VIP सीट बंटवारे से असंतुष्ट हुईं, तो महागठबंधन में दरार की संभावना है।
लालू के “वन मैन डिसीजन मॉडल” को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर दोनों तरफ़ से सवाल उठ सकते हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article