Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का 20 महीने का चैलेंज! NDA पर तीखा हमला कहा ‘नकलची सरकार’, —अब बिहार बदलेगा

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कही।
Highlights
  • • तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के सीएम फेस • मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री फेस घोषित किया गया • गैस सिलेंडर ₹500 में देने का वादा • भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की घोषणा • एनडीए पर “नकलची सरकार” और “थकी हुई सत्ता” का आरोप • 20 महीने में बिहार बदलने का दावा

Bihar Election 2025 — तेजस्वी यादव का ‘20 महीने का चैलेंज’, एनडीए पर तीखा हमला और बिहार बदलने का वादा

बिहार की सियासत में जैसे-जैसे Bihar Election 2025 नजदीक आ रहा है, नेताओं की बयानबाजी और लहजा दोनों तेज होते जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान से 14 दिन पहले महागठबंधन ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री फेस घोषित कर दिया।

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सियासी हमला, जनवाद और विजन — तीनों को एक साथ मंच से प्रस्तुत किया। उन्होंने खुद को “ईमानदार छवि वाला नेता” बताया और एनडीए पर “नकलची सरकार” और “थकी हुई सत्ता” का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव बोले — “मुझे सिर्फ 20 महीने दीजिए, बिहार को बदल दूंगा”

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का 20 महीने का चैलेंज! NDA पर तीखा हमला कहा ‘नकलची सरकार’, —अब बिहार बदलेगा 1

तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास से भरे अंदाज में कहा —

“अगर बिहार की जनता मुझे सिर्फ 20 महीने का मौका दे दे, तो मैं वो सब कर दिखाऊंगा जो एनडीए की सरकार 20 साल में नहीं कर पाई।”

उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभवों को गिनाते हुए बताया कि 17 महीने की पिछली सरकार में उन्होंने आईटी पॉलिसी बनाई, युवाओं के लिए रोजगार मेले शुरू किए और कई नई योजनाओं को जमीन पर उतारा।

तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा —

“20 महीने दीजिए, बिहार को पटरी पर ला दूंगा। हमने जो काम शुरू किया था, उसे पूरा करने का वक्त अब आ गया है।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-chhath-2025-yatra-bheed-jamui-railway-crowd/

गैस सिलेंडर ₹500 और महिलाओं के लिए राहत योजनाएं — महंगाई पर ‘सटीक वार’

महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव ने जनता को राहत देने का बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा —

“हमारी सरकार बनी तो रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में देंगे। महिलाएं अब झूठे वादे नहीं, असली राहत चाहती हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं से जुड़ी सभी योजनाएं बिना रिश्वत और बिचौलियों के लागू की जाएंगी। यह घोषणा सीधे महिला वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है — खासकर उन गृहिणियों के लिए जो बढ़ती महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस — “मेरी परछाई भी गलती करेगी, तो सजा दिलाऊंगा”

भ्रष्टाचार और अपराध पर सबसे सख्त रुख अपनाते हुए तेजस्वी यादव बोले —

“बिहार में हर दिन 200 राउंड गोलियां चलती हैं। अपराध बढ़ रहा है, लेकिन करप्शन और अपराध पर मैं कभी समझौता नहीं करूंगा। मेरी परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे भी सजा दिलाऊंगा।”

यह बयान तेजस्वी की कठोर और निर्णायक छवि को मजबूत करता है। उन्होंने खुद को एक ऐसे नेता के रूप में पेश किया जो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा।

एनडीए पर हमला — “थकी हुई और नकलची सरकार, जिनके पास कोई विजन नहीं”

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में बार-बार एनडीए को “विजनहीन और नकलची सरकार” कहा। उन्होंने कहा —

“हमने माई-बहन योजना बनाई, तो इन्होंने रिश्वत देकर 10 हजार का लोन देने का खेल शुरू कर दिया। हमने पेंशन योजना की बात की, तो वो भी वही करने लगे। ये लोग थक चुके हैं, इनके पास नई सोच नहीं है, बस हमारी योजनाओं की नकल करते हैं।”

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार अब जनता के मुद्दों से कट चुकी है और सिर्फ कुर्सी बचाने की राजनीति कर रही है।

“इनके पास सिर्फ एक एजेंडा है — कुर्सी, कुर्सी और कुर्सी। लेकिन हमारे पास बिहार बदलने का विजन है।”

मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम फेस — गठबंधन में एकजुटता का संकेत

महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के साथ VIP प्रमुख मुकेश सहनी को भी डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है। यह कदम गठबंधन की सामाजिक संतुलन और राजनीतिक एकता को दर्शाता है।

तेजस्वी ने कहा कि यह बिहार के हर तबके को प्रतिनिधित्व देने की दिशा में मजबूत कदम है। उन्होंने कहा —

“हम किसी एक समाज की नहीं, पूरे बिहार की बात करते हैं। अब कोई पीछे नहीं रहेगा।”

बीजेपी पर अंतिम प्रहार — “नीतीश कुमार अब भरोसे लायक नहीं?”

तेजस्वी यादव ने एनडीए की अंदरूनी राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा —

“बीजेपी हमेशा मुख्यमंत्री का चेहरा पहले घोषित करती थी, लेकिन इस बार नीतीश जी का नाम क्यों नहीं लिया गया? क्या बीजेपी अब उन पर भरोसा नहीं करती?”

उन्होंने कहा कि यह बयान अमित शाह के उस कथन की पुष्टि करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि “विधायक दल तय करेगा”। तेजस्वी ने कहा कि यह एनडीए की अंदरूनी खींचतान और नेतृत्व संकट को उजागर करता है।

“नया बिहार तभी बनेगा जब सब साथ आएंगे” — सौहार्द का संदेश

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन का अंत सांप्रदायिक सौहार्द के संदेश से किया। उन्होंने कहा —

“हम हर जाति, हर धर्म के नौजवानों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। कोई माई का लाल नहीं जो संविधान बदले या आरक्षण खत्म करे। नया बिहार तभी बनेगा जब सब साथ आएंगे।”

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article