Bihar Election 2025: सहरसा में पीएम मोदी का दमदार भाषण – ‘पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए’

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सहरसा में एनडीए की रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

बिहार चुनावी रैली में पीएम मोदी का युवाओं को भावनात्मक संदेश

सहरसा में आयोजित बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए”। पीएम मोदी ने भावुक लहजे में कहा कि जब उन्होंने जीवन में पहली बार वोट डाला था, तब उनके मन में यही इच्छा थी कि उनका वोट व्यर्थ न जाए। उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये खुशी की बात रही कि मैं सफल हुआ, और अब मैं चाहता हूं कि बिहार का हर युवा ऐसा वोट डाले जो स्थिर और विकासशील सरकार बनाए।”

बिहार के युवाओं के लिए रोजगार का वादा – ‘बिहार का युवा बिहार में काम करे’

Bihar Election 2025: सहरसा में पीएम मोदी का दमदार भाषण – ‘पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए’ 1

पीएम मोदी ने सहरसा की सभा में कहा कि उनका संकल्प है कि बिहार के युवाओं को अब बाहर जाकर काम नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे — ये हमारा संकल्प है।” प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अगर एनडीए को जनादेश मिलता है तो राज्य में रोजगार के अवसर यहीं पर पैदा किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि “वो दिन दूर नहीं जब पुनौराधाम में मां जानकी का भव्य मंदिर तैयार होगा, मिथिला फिर से ज्ञान का केंद्र बनेगा।” उन्होंने दिवाली और छठ पर्व मनाने आए लोगों से अपील की — “वोट देकर ही जाइएगा, और हो सके तो शपथ ग्रहण समारोह तक रुकिएगा।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/anant-singh-dularchand-hatyakand-jail-14days/

‘राजद-कांग्रेस की राजनीति ने बिहार को पीछे रखा’ – पीएम मोदी का तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राजद की समर्थित सरकार ने कोसी पर पुल नहीं बनने दिया।” उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में जनता ने उन्हें दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का मौका दिया था।

पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए सरकार ने कोसी महासेतु पुल योजना की फाइल मंगाई, तेजी से काम शुरू किया, पैसे दिए, और 2020 में बिहार को यह पुल समर्पित किया।” उन्होंने बताया कि पहले कोसी-दरभंगा के लोगों को 300 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, जो अब 30 किलोमीटर से भी कम रह गया है। यह बदलाव एनडीए की डबल इंजन सरकार की देन है।

‘जंगलराज वालों को ऐसा पराजय देना है कि वे बिहार का बुरा सोच भी न सकें’

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि “आपका वोट विकसित बिहार के लिए होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जो “जंगलराज वाले” हैं, उन्हें ऐसी हार देनी है कि वे भविष्य में बिहार का बुरा सोच भी न सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार का मतदान बिहार को एक नई दिशा देने वाला होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि “6 नवंबर की सुबह सहरसा और मधेपुरा मतदान करेंगे। युवाओं से मेरा विशेष आग्रह है कि आपका पहला वोट एनडीए की सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि “यह वोट बिहार के विकास को और मजबूत करेगा।”

बिहार में महिला सम्मान और नारी शक्ति पर पीएम मोदी का फोकस

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार की नारी शक्ति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि “बिहार की पहचान ज्ञान से भी है और नारी सम्मान से भी है।” उन्होंने माता सीता, देवी भारती और विदुषी गार्गी जैसी ऐतिहासिक महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार की धरती सदैव नारी सशक्तिकरण की प्रेरक भूमि रही है।

प्रधानमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा, “कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप जीता है। यह गौरव भारत की बेटियों ने पूरे देश को दिया है।”

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

कोसी क्षेत्र के विकास की नई योजना – ₹11,000 करोड़ की परियोजना

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लिए बड़ी विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार ने कोसी की बाढ़ से बचाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली योजना बनाई है।” इस योजना के तहत कोसी नदी पर देश का सबसे लंबा पुल बनाया जा रहा है और सुरक्षा चक्र विकसित किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हम केवल पूर्वी कोसी नहीं, बल्कि पश्चिमी कोसी नहर को भी नया जीवन दे रहे हैं।” इससे सिंचाई का दायरा बढ़ेगा और मछली पालन व मखाना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारा सपना है कि दुनिया के हर कोने में मखाना पहुंचे और किसानों की आय बढ़े।”

जनता से भावनात्मक अपील – ‘पहला वोट एनडीए को’

प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा की जनता से कहा कि “पहला वोट विकास को दें, बिहार के भविष्य को दें।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि बिहार के सपनों और युवाओं के भविष्य की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अब समय है बिहार को “नई ऊंचाइयों पर ले जाने का” और इसके लिए “एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है।”

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article