Bihar Election Result 2025: एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा—‘यह जनादेश सुशासन और सुरक्षा की जीत’

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

3 Min Read
अमित शाह ने बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की जीत को विकास और सुरक्षा की जीत बताया।
Highlights
  • • एनडीए ने भारी जीत दर्ज की, 200+ सीटों पर बढ़त। • अमित शाह ने कहा—यह जनादेश सुशासन और सुरक्षा की जीत। • घुसपैठियों पर विपक्ष को कड़ा संदेश—SIR जरूरी। • कांग्रेस को अमित शाह ने बताया “आखिरी पायदान पर पहुंची पार्टी।” • महिलाओं, युवाओं और गरीबों का धन्यवाद करते हुए कहा—एनडीए और मजबूती से काम करेगा। • कार्यकर्ताओं के समर्पण को जीत का असली आधार बताया। • बिहार का परिणाम पूरे देश का मूड बताता है—अमित शाह।

Bihar Election Result 2025: अमित शाह ने जनता को धन्यवाद, विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज है, लेकिन इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सबसे ज्यादा चर्चा में है। Bihar Election Result 2025 में एनडीए ने भारी जीत हासिल करते हुए बिहार की राजनीति में एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। एनडीए 200 से अधिक सीटें हासिल कर चुका है और महागठबंधन बेहद पीछे छूट गया है। इसी जीत के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और इस जीत को “विकास, सुशासन और सुरक्षा” का जनादेश बताया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-nda-jeet-2025-analysis/

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने डबल इंजन सरकार पर अपना भरोसा जताते हुए एनडीए को प्रचंड जनसमर्थन दिया है। उन्होंने लिखा—“ज्ञान, परिश्रम और लोकतंत्र की रक्षक ‘बिहार भूमि’ की जनता को कोटि-कोटि नमन।” उन्होंने कहा कि यह जीत पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है।

Bihar Election Result 2025: एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा—‘यह जनादेश सुशासन और सुरक्षा की जीत’ 1

Bihar Election Result 2025: घुसपैठियों पर भी गरजे अमित शाह, कहा—‘जनता ने जवाब दे दिया’

अपने संदेश में अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार का हर वोट देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पड़ा है और घुसपैठियों तथा उनके समर्थकों को जनता ने कड़ा संदेश दिया है। उनके अनुसार, बिहार के लोगों ने साफ बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण (SIR) जरूरी है और इसके विरोध की राजनीति अब नहीं चलेगी।

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बिहार में “आखिरी पायदान” पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण और जंगलराज की राजनीति को बिहार की जनता ने एक बार फिर नकार दिया है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Election Result 2025: महिलाओं और गरीबों के भरोसे की जीत—अमित शाह

Bihar Election Result 2025: एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा—‘यह जनादेश सुशासन और सुरक्षा की जीत’ 2

अमित शाह ने अपने संदेश में विशेष रूप से बिहार की महिलाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान के लिए एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर जनता ने भरोसा जताया है।

उन्होंने लिखा—“मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार उससे ज्यादा समर्पण से काम करेगी।”

Bihar Election Result 2025: कार्यकर्ताओं के समर्पण को दिया श्रेय

अमित शाह ने कहा कि बिहार भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर जिला और प्रदेश स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने लिखा कि एनडीए की यह जीत सामूहिक प्रयास और जनता के विश्वास की जीत है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article