Bihar Assembly Speaker Race: स्पीकर पद पर प्रेम कुमार का पलड़ा भारी, रामकृपाल भी रेस में शामिल
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष आखिर कौन बनेगा। एनडीए गठबंधन के भीतर इस बार सदन के संचालन की जिम्मेदारी भाजपा को मिलने की चर्चा तेज है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और गया टाउन से 9वीं बार विधायक बने प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।
इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल भी इस दौड़ के मजबूत दावेदारों में शामिल हैं। दोनों नेताओं के बीच होड़ दिलचस्प है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में प्रेम कुमार को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है।
Bihar Assembly Speaker Race: प्रेम कुमार की उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर अहम मुलाकात

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर प्रेम कुमार पहुंचे, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। मुलाकात के बाद प्रेम कुमार ने कहा—
“पार्टी जो भी तय करेगी, उस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा।”
उनके इस बयान को विधानसभा अध्यक्ष पद की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
विजय सिन्हा ने भी प्रेम कुमार को “वरिष्ठ और अनुभवी” बताते हुए कहा कि—
“अगर वे विधानसभा अध्यक्ष बनते हैं तो सदन को बेहतर तरीके से चला पाएंगे।”
यह बयान अपने-आप में संकेत देता है कि पार्टी नेतृत्व भी स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-evm-chunav-aayog-response/
Bihar Assembly Speaker Race: BJP के भीतर वरिष्ठता और अनुभव को प्राथमिकता, प्रेम कुमार का मजबूत रिज्यूमे
भाजपा की रणनीति इस बार स्पष्ट दिख रही है — वरिष्ठता + अनुभव।
प्रेम कुमार:
• गया टाउन से लगातार 9वीं बार के विधायक,
• बिहार राजनीति में सबसे अनुभवी चेहरों में शामिल,
• सत्ता और विपक्ष दोनों में जिम्मेदारियों का लंबा अनुभव।
यही वजह है कि पार्टी के अंदर यह मान्यता बन रही है कि सदन की संचालन जिम्मेदारी ऐसे नेता को दी जाए जिसने विधानसभा की बारीकियों को गहराई से जिया हो।
Bihar Assembly Speaker Race: रामकृपाल भी रेस में, लेकिन चर्चा में प्रेम कुमार का नाम ज्यादा
रामकृपाल की अपनी राजनीतिक पहचान और संगठन में मजबूत पकड़ है। लेकिन इस बार जिस तरह स्पीकर पद को लेकर वरिष्ठता को अहम मानदंड बनाया जा रहा है, उससे प्रेम कुमार का नाम अधिक वजनदार माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार एनडीए नेतृत्व भी स्थिर और अनुभवी चेहरा विधानसभा की कुर्सी पर देखना चाहता है।
Bihar Assembly Speaker Race: DCM पद पर सस्पेंस बरकरार—भाजपा कोटे से कौन बनेगा मंत्री?
बिहार में उपमुख्यमंत्री (DCM) पद को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है।
एनडीए में चर्चा है कि भाजपा किसी वरिष्ठ विधायक को यह जिम्मेदारी दे सकती है, लेकिन नामों पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीँ हुआ है।
भाजपा के भीतर यह भी राय है कि यदि प्रेम कुमार को स्पीकर बनाया जाता है, तो पार्टी किसी दूसरे चेहरे को उपमुख्यमंत्री पद देकर संतुलन बनाएगी।
Bihar Assembly Speaker Race: जेडीयू में हरिनारायण सिंह वरिष्ठ, लेकिन भाजपा के पास इस बार ‘स्पीकर की चाबी’
जेडीयू की ओर से हरिनारायण सिंह वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस बार एनडीए गठबंधन में स्पीकर पद बीजेपी को मिलने की अधिक संभावना है।
यही कारण है कि पार्टी इस पद को लेकर बेहद सोच-समझकर निर्णय लेना चाहती है।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Assembly Speaker Race: अंतिम निर्णय जल्द—वरिष्ठता, संतुलन और राजनीतिक संदेश पर फोकस
पार्टी सूत्रों का दावा है कि एनडीए इस बार विधानसभा अध्यक्ष का चेहरा ऐसा चुनना चाहता है जो—
• सदन को निष्पक्ष रूप से चला सके,
• गठबंधन के भीतर विश्वास मजबूत करे,
• अनुभव और स्थिरता का संदेश दे।
इस आधार पर प्रेम कुमार का नाम लगातार शीर्ष पर बना हुआ है।
रामकृपाल अभी भी विकल्पों में मौजूद हैं, लेकिन राजनीतिक समीकरण और वरिष्ठता के पैमाने पर प्रेम कुमार काफी आगे दिखाई दे रहे हैं।
अगले दो–तीन दिनों में भाजपा विधायक दल और एनडीए शीर्ष नेतृत्व अंतिम फैसला ले सकता है।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

