Bihar Politics: ‘लापता की तलाश’ पोस्टर से बवाल, तेजस्वी यादव कहां हैं? तेजस्वी यादव की खोज में उतरी बीजेपी

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
तेजस्वी यादव पर BJP के ‘लापता की तलाश’ पोस्टर से सियासी बवाल
Highlights
  • • BJP ने तेजस्वी यादव को लेकर जारी किया ‘लापता’ पोस्टर • सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल, सियासी बवाल • 2 दिसंबर से पटना से बाहर हैं तेजस्वी यादव • परिवार संग यूरोप यात्रा पर होने की जानकारी • चुनावी हार के बाद मीडिया से दूरी पर BJP का तंज

बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी तापमान चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बिहार बीजेपी ने ऐसा पोस्टर जारी किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक ‘लापता की तलाश’ वाला पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसा है। पोस्टर सामने आते ही यह मामला सियासी विवाद में तब्दील हो गया है।

बीजेपी के इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को लापता बताया गया है और दावा किया गया है कि वे मीडिया से मुंह छिपाकर गायब हैं। पोस्टर के शब्दों और भाषा को लेकर विपक्ष हमलावर है, वहीं बीजेपी इसे राजनीतिक व्यंग्य बता रही है।

Bihar Politics: बीजेपी का ‘लापता की तलाश’ पोस्टर क्या कहता है?

बिहार बीजेपी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव की एक तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया है—
“लापता की तलाश”

इसके नीचे लिखा गया है—
• नाम: तेजस्वी यादव
• पहचान: 9वीं फेल
• आखिरी बार कब देखा गया: मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए

इस पोस्टर को बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। पोस्टर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और सियासी बहस का केंद्र बन गया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-politics-cm-nitish-kumar-gaya-visit-meeting/

Bihar Politics: तेजस्वी यादव कहां हैं?

बीजेपी के इस तंज के पीछे तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को वजह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव 2 दिसंबर की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद से वे पटना वापस नहीं लौटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यूरोप में समय बिता रहे हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव नया साल मनाने के बाद ही पटना लौटेंगे।

Bihar Politics: विधानसभा सत्र के बीच क्यों गायब रहे तेजस्वी?

Bihar Politics: ‘लापता की तलाश’ पोस्टर से बवाल, तेजस्वी यादव कहां हैं? तेजस्वी यादव की खोज में उतरी बीजेपी 1

तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि वे 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के दौरान अचानक गायब हो गए।
• 1 दिसंबर: विधानसभा के पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव मौजूद रहे
• 2 दिसंबर: विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान भी तेजस्वी सदन में दिखे
• तीसरे दिन: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे

दरअसल, दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद ही तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए थे, जिसके बाद वे विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए।

Bihar Politics: चुनावी हार के बाद तेजस्वी की चुप्पी

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेजस्वी यादव की यह चुप्पी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से जुड़ी हुई है। बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई, वहीं राजद सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई।

चुनाव परिणाम आने के बाद से तेजस्वी यादव मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। जब वे कभी सार्वजनिक रूप से नजर भी आते हैं, तो सवालों के जवाब देने से बचते हुए चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं।

बीजेपी ने इसी चुप्पी को मुद्दा बनाते हुए तेजस्वी यादव पर राजनीतिक तंज कसा है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Politics: बीजेपी का तंज और बढ़ता सियासी बवाल

बीजेपी नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद तेजस्वी यादव न तो विधानसभा में सक्रिय दिख रहे हैं और न ही जनता के बीच। बीजेपी का दावा है कि जनता ने जिस नेता को विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, वही नेता चुनावी हार के बाद गायब हो गया।

वहीं, राजद खेमे में इस पोस्टर को लेकर नाराजगी है। हालांकि, अब तक राजद या तेजस्वी यादव की ओर से इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Bihar Politics: राजनीति में पोस्टर वार की पुरानी परंपरा

बिहार की राजनीति में पोस्टर के जरिए तंज कसना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर इस तरह के पोस्टरों के जरिए हमला बोला है। लेकिन इस बार मुद्दा सीधे नेता प्रतिपक्ष से जुड़ा होने के कारण मामला ज्यादा गरमा गया है।

Bihar Politics: आगे क्या?

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तेजस्वी यादव इस पूरे विवाद पर कब और क्या प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही, नए साल के बाद पटना लौटने पर उनकी राजनीतिक सक्रियता किस रूप में सामने आती है, यह भी देखने वाली बात होगी

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article