Vaibhav Suryavanshi Record ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में भारतीय घरेलू क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। बिहार के लिए खेलते हुए महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया, जो अब लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। वहीं, इसी टूर्नामेंट में केरल के विग्नेश पुथुर ने भी फील्डिंग के दम पर ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसने दुनिया भर का ध्यान खींच लिया।
- Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल की उम्र में शतक, वो भी 36 गेंदों में
- Vaibhav Suryavanshi ने लिस्ट ए क्रिकेट में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: बल्लेबाजों का दिन, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं
- Vignesh Puthur World Record: फील्डिंग से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
- विजय हजारे ट्रॉफी में दो रिकॉर्ड, एक दिन, दो कहानियां
विजय हजारे ट्रॉफी का पहला दिन जहां बल्लेबाजों के नाम रहा, वहीं वैभव सूर्यवंशी और विग्नेश पुथुर ने दो अलग-अलग तरीकों से क्रिकेट इतिहास में अविश्वसनीय और भावनात्मक रिकॉर्ड दर्ज कराए।
Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल की उम्र में शतक, वो भी 36 गेंदों में
Vaibhav Suryavanshi Record की बात करें तो यह सिर्फ एक शतक नहीं, बल्कि इतिहास बदल देने वाला प्रदर्शन था। बिहार के लिए खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले ही मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली।
इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने—
• 16 चौके
• 15 छक्के
जड़ दिए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इतनी कम उम्र में इतनी आक्रामक बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/upendra-kushwaha-party-rlm-political-crisis/
Vaibhav Suryavanshi ने लिस्ट ए क्रिकेट में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस पारी के साथ ही Vaibhav Suryavanshi Record ने कई ऐतिहासिक मुकाम हासिल किए—
• वैभव सूर्यवंशी 15 साल से पहले लिस्ट ए और T20 दोनों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बने
• वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 साल 272 दिन) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के जहूर इलाही के नाम था, जिन्होंने 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट ए शतक लगाया था। वैभव सूर्यवंशी ने यह रिकॉर्ड तोड़कर खुद को वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर स्थापित कर दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: बल्लेबाजों का दिन, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कुल 22 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। चारों ओर बल्लेबाजों की धूम रही, लेकिन इसी शोर-शराबे के बीच एक ऐसा कारनामा हुआ जिसने क्रिकेट इतिहास में फील्डिंग का नया अध्याय जोड़ दिया।
यही वो पल था जब मैदान पर उतरे विग्नेश पुथुर।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Vignesh Puthur World Record: फील्डिंग से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Vignesh Puthur World Record विजय हजारे ट्रॉफी में किसी बल्लेबाजी या गेंदबाजी से नहीं, बल्कि शानदार फील्डिंग से बना। केरल के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू कर रहे 24 साल के विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में कुल 6 कैच लपक लिए।
इसके साथ ही विग्नेश पुथुर—
• एक लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दुनिया के पहले फील्डर बन गए
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स के नाम था।
जोंटी रोड्स और पुराने रिकॉर्ड टूटे
फील्डिंग के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो—
• जोंटी रोड्स ने 14 नवंबर 1993 को
• मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में
• वेस्टइंडीज के खिलाफ
• 5 कैच पकड़े थे
• 29 मई 2025 को
• इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने
• वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में
• 5 कैच लिए
• 3 जनवरी 2025 को
• विजय हजारे ट्रॉफी में
• मेघालय के एरियन संगमा ने
• सिक्किम के खिलाफ
• 5 कैच पकड़े
लेकिन Vignesh Puthur World Record ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए 6 कैच के साथ नया इतिहास रच दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में दो रिकॉर्ड, एक दिन, दो कहानियां
एक ही दिन—
• Vaibhav Suryavanshi Record ने बल्लेबाजी से इतिहास बदला
• Vignesh Puthur World Record ने फील्डिंग से नया कीर्तिमान रचा
यह दर्शाता है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सिर्फ एक घरेलू टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भविष्य के सितारों का मंच बन चुका है।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

