Bihar School Closed: कड़ाके की ठंड का कहर अभी बरक़रार, एक बार फिर स्कूल बंद, डीएम ने बढ़ाई छुट्टी

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
कड़ाके की ठंड के कारण सुपौल में स्कूल बंद
Highlights
  • • सुपौल जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद • 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक आदेश प्रभावी • प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल • डीएम सावन कुमार ने जारी किया सख्त आदेश • 29 जिलों में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

बिहार में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। इसी के मद्देनज़र Bihar School Closed को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त फैसले ले रहा है। कई जिलों में पहले ही स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा चुकी हैं और अब इसी क्रम में सुपौल जिले में भी बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है।

सुपौल जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। यह आदेश प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।

Bihar School Closed: सुपौल में 2 जनवरी तक स्कूलों पर रोक

जारी आदेश के अनुसार, सुपौल जिले में 30 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक कक्षा 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से स्थगित रहेंगी। इस अवधि में न तो नियमित कक्षाएं संचालित होंगी और न ही किसी प्रकार की शैक्षणिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।

जिला दंडाधिकारी सह डीएम सावन कुमार द्वारा जारी इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड, कम तापमान और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए Bihar School Closed का यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/miss-bihar-2025-shreya-winner-grand-finale/

DM Supaul Order: भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई

Bihar School Closed: कड़ाके की ठंड का कहर अभी बरक़रार, एक बार फिर स्कूल बंद, डीएम ने बढ़ाई छुट्टी 1

सुपौल जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। आदेश पर जिला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर और न्यायालय की मुहर लगी हुई है, जिससे इसके सख्त अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना सभी संबंधित विभागों, विद्यालय प्रबंधन समितियों, आंगनबाड़ी कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी गई है।

Bihar School Closed News: अभिभावकों से विशेष सतर्कता की अपील

सुपौल जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस दौरान बच्चों को घर में सुरक्षित रखें और ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां अपनाएं। विशेष रूप से सुबह और रात के समय बच्चों को बाहर निकलने से बचाने की सलाह दी गई है।

ठंड के कारण बच्चों में सर्दी-खांसी, बुखार और श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी वजह से Bihar School Closed जैसे फैसले को जरूरी माना जा रहा है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Weather Alert Bihar: 29 जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के हालात को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, पटना समेत राज्य के 29 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी तक कोल्ड-डे और कोहरे से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है। वहीं 2 और 3 जनवरी के बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

Patna Weather Update: दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका

राजधानी पटना में भी अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ठंडी हवाओं के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article