Bihar News: नए साल के पहले दिन पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश, मां की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
मां की पुण्यतिथि पर कल्याण बिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Highlights
  • • नए साल के पहले दिन कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश • मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि • कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में कार्यक्रम • सुरक्षा व्यवस्था रही पूरी तरह चाक-चौबंद • स्थानीय लोगों से भी की मुलाकात

नए साल की पहली सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निजी और पारिवारिक परंपरा को निभाते हुए अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा का रुख किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 जनवरी को मुख्यमंत्री अपनी दिवंगत मां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने गांव पहुंचे। पटना से सुबह-सुबह रवाना हुए मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव से जुड़ा रहा।

नए साल के उत्साह और राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री का यह कदम उनके निजी जीवन और संस्कारों को दर्शाता है। कल्याण बिगहा पहुंचकर नीतीश कुमार ने अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और कुछ समय वहां बिताया।

Bihar News: हर साल निभाई जाने वाली परंपरा, 1 जनवरी को कल्याण बिगहा पहुंचते हैं नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल 1 जनवरी को अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा जाते हैं। यह दौरा उनके लिए राजनीतिक नहीं बल्कि पूरी तरह पारिवारिक और भावनात्मक होता है। 1 जनवरी को उनकी मां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि होती है, जिस कारण यह दिन मुख्यमंत्री के लिए विशेष महत्व रखता है।

कल्याण बिगहा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। इस दौरान गांव के लोग और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहते हैं। मुख्यमंत्री गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछते हैं और कुछ समय उनके बीच बिताते हैं।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/happy-birthday-rabri-devi-67th-birthday/

Bihar News: कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में अर्पित की श्रद्धांजलि

Bihar News: नए साल के पहले दिन पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश, मां की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 1

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्याण बिगहा में कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे, जहां स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की प्रतिमा स्थापित है। यहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह शांत और भावुक नजर आया। मुख्यमंत्री कुछ देर तक प्रतिमा के समक्ष खड़े रहे और मौन रखकर अपनी मां को याद किया। यह दृश्य उनके निजी जीवन के उस पहलू को दर्शाता है, जो अक्सर राजनीतिक मंचों से दूर रहता है।

Bihar News: सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्याण बिगहा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में था और कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।

एसपी भारत सोनी ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हरनौत बाजार से लेकर कल्याण बिगहा गांव तक प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Bihar News: डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे लगातार मॉनिटरिंग

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल के अनुसार मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। सुरक्षा बलों को अलग-अलग सेक्टर में तैनात किया गया था, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

गांव में प्रवेश मार्ग, स्मृति वाटिका और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Bihar News: स्थानीय लोगों से भी मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव के स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

गांव के लोगों के लिए यह अवसर खास रहा, जब नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री खुद उनके बीच मौजूद थे। नीतीश कुमार का यह व्यवहार उनके जमीनी जुड़ाव को दर्शाता है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar News: परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में रहे मौजूद

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत और भाई भी कल्याण बिगहा पहुंचे थे। परिवार के सदस्यों ने भी स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम पूरी तरह पारिवारिक और सामाजिक परंपराओं से जुड़ा रहा, जिसमें किसी तरह का राजनीतिक भाषण या औपचारिकता नहीं रखी गई।

Bihar News: निजी भावनाओं के साथ नए साल की शुरुआत

नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा यह संदेश देता है कि सत्ता और जिम्मेदारियों के बीच भी पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों को महत्व दिया जाना चाहिए। मां की पुण्यतिथि पर गांव जाकर श्रद्धांजलि देना उनके व्यक्तित्व के उस पक्ष को दिखाता है, जहां भावनाएं और परंपराएं राजनीति से ऊपर नजर आती हैं।

हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री ने नए साल की शुरुआत अपने पैतृक गांव और मां की स्मृति के साथ की, जो बिहार की राजनीति में एक अलग और मानवीय संदेश देता है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article