Tej Pratap Yadav दही-चूड़ा भोज में लालू यादव की मौजूदगी, तेज प्रताप बोले – पिता का आशीर्वाद मिला, तेजस्वी देर से उठते हैं

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में लालू यादव
Highlights
  • • तेज प्रताप यादव के भोज में पहुंचे लालू यादव • पिता के आशीर्वाद को लेकर तेज प्रताप का बयान • तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर आई प्रतिक्रिया • प्रभुनाथ यादव ने दिया बड़ा सियासी संदेश

बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही-चूड़ा भोज ने एक बार फिर सियासी हलचल तेज कर दी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में पहुंचे। लालू यादव की मौजूदगी को राजनीतिक संकेतों के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए पिता के आशीर्वाद को लेकर बड़ा बयान दिया, वहीं छोटे भाई तेजस्वी यादव के भोज में नहीं पहुंचने पर भी उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी।

Tej Pratap Yadav बोले – पिता का आशीर्वाद मिला, आज का दिन शुभ है

दही-चूड़ा भोज में लालू प्रसाद यादव के पहुंचते ही माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया। मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें आज पिता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कुछ नया और सकारात्मक काम करने की इच्छा है। तेज प्रताप ने यह भी कहा कि बिहार के राज्यपाल भी भोज में पहुंचे और उन्होंने भी आशीर्वाद दिया, जिससे आज का दिन बेहद शुभ हो गया है।

तेज प्रताप यादव ने संकेतों में कहा कि आशीर्वाद केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग भी दिखाता है। उनके इस बयान को आगामी राजनीतिक गतिविधियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/tej-pratap-yadav-lalu-yadav-makar-sankranti/

Tej Pratap Yadav ने तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर क्या कहा?

Tej Pratap Yadav On Lalu yadav arrival

जब मीडिया ने तेजस्वी यादव के भोज में नहीं पहुंचने को लेकर सवाल किया, तो तेज प्रताप यादव ने बेहद सहज और सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी उनके छोटे भाई हैं और वह थोड़ा देर से सोकर उठते हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

तेज प्रताप यादव के इस जवाब को कई लोग भाईचारे और पारिवारिक सहजता के तौर पर देख रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे राजनीतिक संदेश मान रहे हैं। हालांकि तेज प्रताप ने यह भी साफ किया कि परिवार में कोई दूरी नहीं है और सभी एक-दूसरे के साथ हैं।

Tej Pratap Yadav दही-चूड़ा भोज में प्रभुनाथ यादव का बड़ा बयान

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में कई वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। इस दौरान प्रभुनाथ यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज तेज प्रताप यादव को लालू यादव और राज्यपाल दोनों का आशीर्वाद मिला है, जिससे आने वाला समय शुभ संकेत दे रहा है।

प्रभुनाथ यादव ने कहा कि परिवार पूरी तरह एकजुट है और किसी तरह की कोई दूरी नहीं है। उन्होंने तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह आगे चलकर राजनीति में बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सारे मामा और परिवारजन तेज प्रताप के साथ खड़े हैं।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Tej Pratap Yadav भोज में दिखी पारिवारिक एकजुटता की तस्वीर

दही-चूड़ा भोज से सामने आई तस्वीरों ने राजनीतिक संदेश और भी साफ कर दिया। कई तस्वीरों में देखा गया कि लालू प्रसाद यादव बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ एक ही स्टेज पर बैठे हुए नजर आए। वहीं तेज प्रताप यादव अपने पिता के साथ एक ही सोफे पर बैठे दिखे।

इन तस्वीरों को राजनीतिक जानकार पारिवारिक एकजुटता और सियासी संतुलन के संकेत के तौर पर देख रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत रूप से भोज का न्योता दिया था। ऐसे में लालू यादव का इस कार्यक्रम में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है।

Tej Pratap Yadav भोज के बाद तेजस्वी यादव का इंतजार

हालांकि भोज में तेजस्वी यादव की मौजूदगी नहीं रही, लेकिन अब भी उनके पहुंचने को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जारी हैं। आरजेडी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या तेजस्वी यादव बाद में भोज में शामिल होते हैं या नहीं।

दही-चूड़ा भोज के जरिए तेज प्रताप यादव ने यह साफ संदेश दिया है कि वह पारिवारिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं। लालू यादव का उनके आवास पर पहुंचना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि परिवार के भीतर संवाद और समर्थन बना हुआ है।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article