Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: वसंत पंचमी के बाद आज होगा मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन
कल पांच शुभ योग में पूरे शहर में सरस्वती पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। वसंत पंचमी के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। अब आज मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसको लेकर पटना नगर निगम ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं, ताकि विसर्जन प्रक्रिया सुरक्षित, व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से संपन्न हो सके।
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: वसंत पंचमी के बाद आज होगा मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: 4 अंचलों में बने 7 कृत्रिम तालाब
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: नगर आयुक्त का निर्देश – पर्यावरणीय दायित्व के साथ आयोजन
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: अपने अंचल के तालाब में ही करें विसर्जन
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: गंगा में चलेगा विशेष सफाई अभियान
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
- Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरणीय विसर्जन पर फोकस
नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न घाटों पर कुल 7 आर्टिफिशियल तालाब बनाए गए हैं। ये तालाब विशेष रूप से पूजा के दौरान मूर्ति और पूजन सामग्री के विसर्जन के लिए तैयार किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित स्थलों के अलावा किसी अन्य स्थान पर विसर्जन किए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: 4 अंचलों में बने 7 कृत्रिम तालाब
पटना नगर निगम ने चार अलग-अलग अंचलों में इन कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की है।
निर्धारित स्थान इस प्रकार हैं—
• बांकीपुर अंचल – लॉ कॉलेज घाट
• पाटलिपुत्र अंचल – पाटीपुल घाट, मीनार घाट
• अजीमाबाद अंचल – घाट, मित्तन घाट
• पटना सिटी अंचल – कंगन घाट, दमराही घाट
इन सभी घाटों पर कपड़े से बैरिकेडिंग की गई है और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि विसर्जन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इन कृत्रिम तालाबों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गंगा नदी और अन्य प्राकृतिक जलस्रोतों में प्रतिमा और पूजन सामग्री का विसर्जन न हो, जिससे जलस्रोत प्रदूषित न हों।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-politics-bhai-virendra-rjd-controversy/
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: नगर आयुक्त का निर्देश – पर्यावरणीय दायित्व के साथ आयोजन

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा है कि इन आर्टिफिशियल तालाबों की व्यवस्था जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए की गई है। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरस्वती पूजा का आयोजन पूरी तरह पर्यावरणीय दायित्व के साथ सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पूजा और विसर्जन दोनों ही चरणों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। नगर निगम का उद्देश्य है कि धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: अपने अंचल के तालाब में ही करें विसर्जन
पटना नगर निगम की टीम सरस्वती पूजा के दिन अपने-अपने अंचलों में बने पंडालों का निरीक्षण करेगी और यह मॉनिटरिंग करेगी कि मानकों के अनुसार पंडाल लगाए गए हैं या नहीं।
नगर आयुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि:
• जहां पंडाल बनाकर मूर्ति स्थापित की गई है, वहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए
• पूजन सामग्री को इधर-उधर न फेंका जाए
• सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे जाएं
• मूर्ति विसर्जन केवल अपने संबंधित अंचल में बने कृत्रिम तालाब में ही किया जाए
यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बनी रहे और पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: गंगा में चलेगा विशेष सफाई अभियान
पटना शहर को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। गंगा नदी सहित अन्य जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
सरस्वती पूजा के अवसर पर अभियान को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की विशेष जागरूकता टीमें घाटों पर तैनात रहेंगी। ये टीमें श्रद्धालुओं और पूजा समितियों को प्लास्टिक रैपर, पॉलीथिन और अन्य नॉन-बायोडिग्रेडेबल सामग्री के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करेंगी।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर पटना जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
जिला नियंत्रण कक्ष में विशेष स्वास्थ्य टीम की तैनाती की जाएगी, जो 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेगी। शहर के सभी प्रमुख घाटों पर स्वास्थ्य टीमें तैनात रहेंगी, जिनमें चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और नर्सिंग स्टाफ शामिल होंगे। घाटों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।
सिर्फ पटना शहर ही नहीं, बल्कि जिले के सभी अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
Patna Saraswati Visarjan Artificial Ponds: सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरणीय विसर्जन पर फोकस
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरस्वती पूजा विसर्जन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से संपन्न हो। कृत्रिम तालाब, सफाई अभियान, स्वास्थ्य अलर्ट और जागरूकता टीमों की तैनाती यह दिखाती है कि प्रशासन इस आयोजन को केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के रूप में देख रहा है।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

