रणजी ट्रॉफी 2025/26 (Ranji Trophy) में बिहार क्रिकेट टीम ने ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा। मणिपुर के खिलाफ प्लेट फाइनल (Bihar vs Manipur) में बिहार ने न सिर्फ खिताब अपने नाम किया, बल्कि रणजी ट्रॉफी इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। खास बात यह रही कि यह ऐतिहासिक जीत बिहार ने अपने आक्रामक ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बिना हासिल की।
पटना में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बिहार की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और मानसिक मजबूती — तीनों ने मिलकर ऐसा दबदबा बनाया कि मणिपुर की टीम चारों पारियों में संघर्ष करती नजर आई। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि बिहार क्रिकेट के बदलते कद और नई पहचान का प्रतीक बन गई है।
Bihar Cricket Team Registers Biggest Win In Ranji Trophy: पटना में खेला गया ऐतिहासिक फाइनल
रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में बिहार और मणिपुर की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला पटना में खेला गया, जहां मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में यह फैसला सही भी नजर आया, क्योंकि बिहार की पहली पारी में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने लगे।
बिहार की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट महज 11 रन पर गिरा और देखते ही देखते 79 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। स्टेडियम में बैठे दर्शकों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद टीम मैनेजमेंट को लगा कि मैच मणिपुर के पक्ष में जा सकता है। लेकिन यहीं से शुरू हुई बिहार क्रिकेट की सबसे बड़ी वापसी।
यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/sampatchak-degree-college-announcement/
Bihar Cricket Team Registers Biggest Win In Ranji Trophy: गनी–बिपिन ने पलट दी पूरी कहानी
79 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान सकिबुल गनी और विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ क्रीज पर आए। दोनों ने धैर्य, आक्रामकता और तकनीक का ऐसा संतुलन दिखाया कि मणिपुर के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
कप्तान सकिबुल गनी ने शानदार 108 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि बिपिन सौरभ ने आक्रामक अंदाज में 143 रन जड़ दिए। इसके बाद निचले क्रम में सूरज कश्यप ने 83 रनों की अहम पारी खेलकर बिहार की पारी को और मजबूती दी।
इन तीनों पारियों की बदौलत बिहार ने पहली पारी में 522 रन बना डाले। एक समय संघर्ष कर रही टीम ने विशाल स्कोर खड़ा कर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।
पहली पारी में मणिपुर का संघर्ष
बिहार के विशाल स्कोर के जवाब में मणिपुर की टीम पहली पारी में कभी लय में नजर नहीं आई। उनके लिए रोनाल्ड लॉन्गजेम (79 रन) ने जरूर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बिहार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। पूरी टीम 264 रन पर ऑल-आउट हो गई और बिहार को पहली पारी में बड़ी बढ़त मिल गई।
दूसरी पारी में भी बिहार का कहर, पीयूष सिंह का दोहरा शतक

दूसरी पारी में बिहार ने एक बार फिर मणिपुर पर मानसिक दबाव बना दिया। इस बार ओपनर पीयूष सिंह ने इतिहास रचते हुए नाबाद 216 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली। उनके साथ खालिद आलम (81 रन), बिपिन सौरभ (52 रन) और रघुवेंद्र प्रताप सिंह (90 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
बिहार ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 505 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दोनों पारियों को मिलाकर बिहार का कुल स्कोर 1027 रन हो गया और मणिपुर के सामने चौथी पारी में 764 रनों का असंभव लक्ष्य रख दिया गया।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
अंतिम पारी में मणिपुर का बुरा हाल
764 रनों के विशाल लक्ष्य के दबाव में मणिपुर की टीम पूरी तरह बिखर गई। अंतिम पारी में फिरोजेम जोटिन ने 74 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके। मणिपुर की पूरी टीम 56.1 ओवर में 195 रन पर ऑल-आउट हो गई।
इसके साथ ही बिहार ने यह मुकाबला 568 रनों से जीतकर रणजी ट्रॉफी प्लेट खिताब अपने नाम कर लिया।
Bihar Cricket Team Registers Biggest Win In Ranji Trophy: रिकॉर्ड्स की झड़ी
• रणजी ट्रॉफी इतिहास में बिहार की सबसे बड़ी जीत
• फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
• पहली बार रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में ऐसा दबदबा
• बिहार की ओर से 2 शतक और 1 दोहरा शतक
• टीम की तरफ से कुल 5 अर्धशतक
यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

