‘Border 2’ earned 250 Crores: मशहूर फिल्म स्टार सनी देओल और वरुण धवन की वार ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने महज चार दिन में 250 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर ली है। फिल्म ने न केवल ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त कमाई का कीर्तिमान बनाया बल्कि वीकएंड और गणतंत्र दिवस के मौके पर भी छप्पर फाड़ कलेक्शन किया है। गणतंत्र दिवस पर यानी रिलीज के चौथे दिन तो सनी देओल की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस रिपोर्ट में जानिए फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहा? साथ ही क्या इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। खास बात है कि यह फिल्म लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
‘Border 2’ earned 250 Crores: रिपब्लिक डे पर शानदार प्रदर्शन
फिल्म बॉर्डर-2 रिलीज होने के महज चार दिनों में ही दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला और कलेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 26 जनवरी को यानी रिलीज के चौथे दिन ‘बॉर्डर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अकेले 59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस दिन हिंदी में फिल्म ऑक्यूपेंसी रेट 64.27 प्रतिशत रही। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड के दौरान कुल 180 करोड़ रुपए नेट यानी 212.5 करोड़ रुपए ग्रॉस की कमाई कर ली है।

‘Border 2’ earned 250 Crores: इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार
वहीं इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जलवा बरकरार है। विदेशी बाजारों में फिल्म ने अब तक करीब 4.3 मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही चार दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 251 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।वहीं, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 63.59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जिसके साथ ही ऑफिशियल नेट बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा 193.48 करोड़ रुपए हो गया है।
यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/eu-leaders-india-visit-traffic-delhi-global-politics/
‘Border 2’ earned 250 Crores: ‘सिकंदर’ और अजय देवगन की ‘रेड 2’ को पीछे छोड़ा
सनी देओल वरुण धवन स्टारर अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए नेट की दमदार ओपनिंग की थी, हालांकि कई जगहों पर फिल्म की मॉर्निंग शो रद्द हो गई। बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर इसका खास असर नहीं पड़ा। अगले तीन दिनों में फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।इतना ही नहीं, बॉर्डर 2 ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अजय देवगन की ‘रेड 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
‘Border 2’ earned 250 Crores: 300 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब है
अनुराग सिंह की यह फिल्म अब 300 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब है और उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा बुधवार तक पार कर लिया जाएगा। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई बॉर्डर 2 साल की अभी तक की सबसे चर्चित और बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। यह साल 2026 की बॉलीवुड की पहली बड़ी टेंट पोल रिलीज मानी जा रही है। आसान भाषा में कहें तो यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कई तोड़े थे।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

