Jackie Chan Farewell Song: जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया अपना गुडबॉय सॉन्ग,उनकी मौत के बाद होगा रिलीज

आपकी आवाज,आपके मुद्दे

34 Views
4 Min Read
Jackie’s last message to the world
Highlights
  • • चीनी फिल्मों के सुपर स्टार ,मार्शल आर्ट के महान दिग्गज हैं जैकी चैन • जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया अपना गुडबॉय सांग • जैकी की नई फिल्म है ‘अनएक्सपेक्टेड फैमिली’ •जैकी बोले-मेरे मरने के बाद सुनना मेरा गाना •फैंस बोले लीजेंड कभी नहीं मरते

Jackie Chan Farewell Song: चीनी फिल्मों के सुपर स्टार ,मार्शल आर्ट के महान दिग्गज जैकी चैन ने अपनी नई फिल्म की प्रीमियर शो के दौरान बड़ा खुलासा किया है । जैकी चैन ने बताया है कि उन्होंने एक ऐसा गाना रिकॉर्ड किया है, जो उनकी मौत के बाद रिलीज किया जाएगा। उन्होंने इस गाने को दुनिया के लिए अपना आखिरी संदेश बताया। यह बात उन्होंने 28 दिसंबर को बीजिंग में अपनी नई ड्रामा फिल्म अनएक्सपेक्टेड फैमिली के प्रीमियर के दौरान कही। चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Jackie Chan Farewell Song: जैकी बोले-मेरे मरने के बाद सुनना

बताते चलें कि जैकी चैन वे जल्द ही नई ड्रामा फिल्म ‘अनएक्सपेक्टेड फैमिली’ में नजर आने वाले हैं। अपनी नई फिल्म के प्रीमियर के दौरान जब उन्होंने ये बात कहीं तो वहां मौजूद लोग बेहद इमोशनल हो गए।  China.org.cn की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी चैन ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ उन्होंने अपने कई करीबी दोस्तों और अपनों को खो दिया है। इन घटनाओं ने उन्हें जिंदगी के बारे में गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने महसूस किया कि जीवन बहुत छोटा है और कभी भी कुछ भी हो सकता है।  जैकी चैन ने कहा कि जो बातें दिल में हैं, उन्हें समय रहते कह देना चाहिए। इसी सोच के साथ उन्होंने एक खास गाना रिकॉर्ड किया है, जिसे वह अपना आखिरी संदेश यानी फाइनल मैसेज मानते हैं। प्रीमियर के दौरान जब दर्शकों ने उनसे इस गाने की कुछ पंक्तियां गाने का अनुरोध किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। मजाक में उन्होंने कहा, “अगर मैं अभी गा दूं, तो आप सब रोने लगेंगे।”

यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/pawan-jyoti-singh-post-divorce-controversy/

Jackie Chan Farewell Song: फैंस बोले लीजेंड कभी नहीं मरते

71 सल के जैकी चैन ने जब अपना गुड बॉय सांग रिकॉर्ड करने की बात बताई तो उनके प्रशंसक हैरान रह गए। हालांकि लोगों ने कहा कि इस गाने को रिकॉर्ड करने के पीछे उनकी भावना बहुत गहरी है। जैकी चैन कहते हैं कि हाल के दिनों में जो घटित हुआ उसने सिखाया कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता। इसलिए उन्होंने सोचा कि दुनिया से विदा लेने से पहले वह अपनी भावनाएं एक गाने के जरिए लोगों तक पहुंचाएं हालांकि, उनके परिवार और उनकी टीम ने इस गाने को अभी रिलीज न करने की सलाह दी है। इसलिए यह तय किया गया है कि यह गाना उनके फैंस के लिए उसी दिन जारी किया जाएगा, जब चैन इस दुनिया को अलविदा कहेंगे। प्रसंशकों ने कहा कि लीजेंड कभी नहीं मरते। वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं।

Do Follow us :https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

बता दें कि अपनी नई फिल्म अनएक्सपेक्टेड फैमिली में जैकी चैन बिल्कुल अलग रूप में नजर आ रहे हैं। इस बार वह एक ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अल्जाइमर बीमारी से जूझ रहा है। ये फिल्म उनके करियर की सबसे इमोशनल फिल्म है। बहरहाल जैकी चैन के चाहने वाले केवल चीन में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं। एक तरफ जहां उनके नए खुलासे के बाद उनके लाखों प्रसंशक इमोशनल हो गए हैं वहीं हर कोई एकबार सुनना चाहता है कि आखिरकार जैकी चैन ने क्या गाया है।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article