रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सक्रिय बड़े मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश 67 मोबाइल व बाइक बरामद, पांच गिरफ्तार

3 Min Read

रक्सौल, संवाददाता
गुप्त सूचना के आधार पर रेल थाना रक्सौल एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे स्टेशन रक्सौल के यार्ड स्थित पूर्वी छोर पर आई.ओ.सी. गेट के पास एक महिला सहित पांच संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके पास से विभिन्न कंपनियों के कुल 67 चोरी के मोबाइल फोन और एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पूछताछ और तलाशी के बाद पता चला कि वे चोरी के मोबाइल फोन को दिल्ली से नेपाल में ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रेल थाना रक्सौल कांड संख्या 12/25, धारा 317(2), (4)/111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।
रेल डीएसपी उमेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जो दिल्ली से मोबाइल चोरी कर नेपाल में बिक्री के उद्देश्य से लाया करता था। उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है और किसी भी सूरत में गिरोह के मुख्य सरगना को नहीं छोड़ा जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर आर. के चौधरी ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी लाने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार चलाया जाएगा। इस अभियान में हमारे कई जवान भी लगे हुए थे। रक्सौल जीआरपी थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि रेल परिसर एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रेल थाना रक्सौल एवं आरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई ने न सिर्फ चोरी की बड़ी साजिश को नाकाम किया है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि रेल परिसरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अब कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे अभियानों से न केवल अपराधियों में भय पैदा होगा, बल्कि आम यात्रियों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।

Share This Article