दिघलबैंक (किशनगंज): घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ (बिहार) एवं जन साहस फाउंडेशन लगातार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बीपीएल श्रेणी के अंर्तगत आने वाले कमजोर वर्ग के लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने में सहायता कर रही है। यह काम रोज के हिसाब से होता है। इसी क्रम में रविवार को पत्थरघट्ठी पंचायत के वार्ड नं 4 टप्पू टोला में लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए दर्जनों लोगों का ऑनलाइन आवेदन कर कार्ड बनबाया गया। इस दौरान जन साथी महेश कुमार पंडित ने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के विशेष अभियान में लगातार तुलसिया,पत्थरघट्ठी, धनगढ़ा, लक्ष्मीपुर पंचायत के अलग अलग गावों में जाकर लोगों का कार्ड बना रहें हैं ताकि बीपीएल श्रेणी में आने वाले अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस शिविर को सफल बनाने में घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ के महेश कुमार पंडित,स्वास्थ्य समिति के पंकज कुमार, सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संजय कुमार, ऑपरेटर अली असगर,डीलर प्रमोद कुमार पंडित, दीपक कुमार सिंह, आशा सलोचना देवी,सुगा पंखी आदि की मुख्य भूमिका रही।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

