शादी के एक दिन बाद ही सरहद की रक्षा के लिए जम्मू निकला आर्मी जवान

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
भारत- पाकिस्तान युद्ध के बीच बक्सर से एक आर्मी जवान के शादी के महज एक दिन बाद ही देश की रक्षा के लिए सरहद की ओर निकल जाने की बात आई है। बक्सर जिले के नंदन गांव निवासी भगवान यादव के पुत्र और आर्मी जवान त्यागी यादव की शादी 7 मई को केसठ गांव निवासी प्रिया कुमारी के साथ हुई थी.आठ मई को त्यागी यादव नाते रिश्तेदारों और सगे संबंधियों के साथ नवविवाहिता को लेकर अपने घर पहुंचे ही थे कि सरहद से भारत -पाकिस्तान युद्ध को लेकर उनका बुलावा आ गया. अभी बारात लौटने के बाद नाते रिश्तेदार घर पर ही मौजूद थे और उनकी विदाई भी नहीं की गई थी कि देश की रक्षा के लिए आर्मी जवान की ड्यूटी जम्मू में लग गई और वे देश की रक्षा के लिए कर्तव्यपथ की ओर निकल पड़े.
इस दौरान 9 मई को उनकी नई नवेली दुल्हन ने पति को खुशी-खुशी तिलक लगाकर जम्मू के लिए विदा किया. दुश्मन देश पाकिस्तान को हराकर भारत की जीत की शुभकामना के साथ अपने पति की सलामती की ईश्वर से प्रार्थना करते जब प्रिया ने अपने पति को विदा किया तो उनके चेहरे पर उदासी की जगह गर्व का भाव था। आर्मी जवान ने जम्मू निकलने के पूर्व कहा कि शादी और परिवार उनके लिए महत्व रखता है लेकिन उनके लिए देश पहले है. दुश्मन देश पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों को भेजकर धर्म पूछ पूछ कर देश के नागरिकों की निर्मम हत्या की. अब इसका मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आया है।

Share This Article