हरनौत(नालंदा), संवाददाता
हरनौत थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 (शांति नगर) में चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक वर्तमान में हरनौत बीआरसी में बीपीएम के पद पर एक वर्ष से कार्यरत था। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के नगर थाना अंतर्गत कोर्ट बाजार मोहनपुर निवासी गणेश पाल के पुत्र मनीष कुमार ( 27 वर्ष ) के रूप में की गई है।
घटना बुधवार की है। मौके पर मौजूद शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मनीष कुमार हरनौत बीआरसी कार्यालय में बीपीएम के पद पर कार्यरत थे। वे सरथा गांव निवासी अरुण मिस्त्री के मकान में किराए पर अकेले रहते थे। बीपीएम नवीन कुमार ने बताया कि नौकरी को लेकर वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरनौत थाना पुलिस पहुंची। थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा। जांच के लिए मौके पर एसएफएल टीम भी पहुंची। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है। घटना की सूचना सीतामढ़ी स्थित उनके परिजनों को भी दी गई । पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने सरकार से तत्काल आर्थिक मुआवजा एवं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का मांग की है।
घटनास्थल पर कई साथ कार्य करने वाले साथी व शिक्षक भी पहुंचे हुए दिखे। उन लोगों ने बताया कि घटना का कारण डिप्रेशन भी हो सकता है। मृतक की नियुक्ति करीब एक साल पूर्व कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी। शिक्षा विभाग ने हाल ही में डीपीएम (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) और बीपीएम (ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक) की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया है। जिसके मुताबिक वे 31 मार्च 2025 तक ही नौकरी करते। जिससे वे तनाव में चल रहे थे। उनकी एक साल पूर्व शादी भी हुई थी। एक बेटी भी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नौकरी जाने के खतरा से वे बेहद तनाव में एवं आहत थे। जिससे यह घटना हुई है।
डिप्रेशन में चल रहे बीपीएम की चौथी मंजिल से गिरकर मौत नौकरी जाने के डर से बीपीएम बेहद तनाव में एवं आहत थे
