पटना स्थित सचिवालय में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची

By Team Live Bihar 72 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: मंगलवार की सुबह पटना में बड़ा हादसा हुआ. पटना स्थित सचिवालय में भीषण आग लग गई. अलगली की इस घटना के कारण ग्रामीण विकास विभाग को काफी नुकसान हुआ. सचिवालय के ग्रामीण विकास विभाग में लगी आग के कारण विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा कमरे जलकर खाक हो गए हैं. ग्रामीण विकास विभाग के सभी कमरों में रखें कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. मौके पर 10 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन अभी तक जहां ज्यादातर कमरों की आग बुझा ली गई है बावजूद कई कमरों से धुंआ अब भी उठ रहा है.

फायर ब्रिग्रेड टीम के मुताबिक यह आग रात के 11 बजे के लगभग लगी. देर रात सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम देर रात से ही लगी हुई है पर अब तक पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग के कारण कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा फिलहाल नही लगाया जा सका है.

ग्रामीण विभाग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से आग बुझने के बाद नुकसान का जायजा लिया जा सकेगा. बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में आग लगने का यह मामला नया नहीं है. दो साल पहले भी इसी सचिवालय के शिक्षा विभाग में लगी आग के कारण शिक्षा विभाग के तमाम कागजात जलकर नष्ट हो गए थे.

Share This Article