मुख्य द्वार पर रखे दीपक से घर में लगी आग, चंद मिनटों में हो गई विकरालबीओआई के आरएम, पत्नी और 2 बच्चे झुलसे; गंभीर हालत में सभी पटना रेफर

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

2 Min Read
Highlights
  • • मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर इलाके में पूजा का दीपक बना आग का कारण। • बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर सन्नी कुमार गुप्ता और उनका परिवार झुलसा। • पत्नी डोली कुमारी, दो बेटियां और पिता गंभीर रूप से घायल। • सभी को पहले एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। • इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया। • बेहतर इलाज के लिए सभी को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। • फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बचाया गया। • आग सोफे में लगने के बाद पूरे घर में तेजी से फैल गई। • हादसे से इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल। • अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा।

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर में पूजा के दीपक से एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर सन्नी कुमार गुप्ता, पत्नी , दोनों बच्चे और पिता बुरी तरह झुलस गए। सभी को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहां से डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक घर के सेकंड फ्लोर पर गुरुवार शाम को नवरात्र पूजा के बाद मुख्य द्वार पर दीपक रखा गया था। शुक्रवार सुबह 3 बजे के करीब दीपक से घर में रखे सोफा में आ लग गई। चंद मिनटों ने आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लपेटें चारों ओर फैल गई। कमरे के अंदर सो रहे रीजनल मैनेजर सन्नी कुमार(40), पत्नी डोली कुमारी(37), बेटी जुगनू कुमारी(3), मान्या कुमारी(7) और पिता गणेश प्रसाद(60) अंदर फंस गए। सभी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सबसे पहले पास में ही ड्यूटी कर रहे निजी गार्ड ने सुनी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

मुख्य द्वार पर रखे दीपक से घर में लगी आग, चंद मिनटों में हो गई विकरालबीओआई के आरएम, पत्नी और 2 बच्चे झुलसे; गंभीर हालत में सभी पटना रेफर 2


वहीं, एसकेएमसीएच में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर देर रात परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही प्रबंधक संजय कुमार शाह मौके पर पहुंचे। इमरजेंसी से डॉक्टर को बुलाकर पीड़ितों का इलाज शुरू कराया। एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मरीज को रात तीन से चार बजे के बीच भर्ती किया गया। तत्काल इलाज उपलब्ध कराया गया है। जहां तक नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति की शिकायत है, उस पर संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। घायल डोली की बहन ने बताया कि घर में क्या हुआ नहीं हुआ, ये नहीं पता। आग कितने बजे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। यहां अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए पटना लेकर जा रहे हैं।

Share This Article