महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मंगलवार को जिले के 12 प्रखंडो में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. राज्य सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं के लिए भी लाभकारी बनाने की एक कवायद है.
महिला संवाद कार्यक्रम को जीविका द्वारा ग्राम संगठनों के माध्यम से गांव-गांव में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के ज़रिए महिलाएं सरकार की योजनाओं पर बात कर रही हैं और अपने गांव के विकास के लिए मांग भी कर रही हैं. शुरुआत में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाएं ही भाग ले रही थीं लेकिन अब छात्राओं की भी सहभागिता तेज़ी से बढ़ रही है. स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राएं भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं इन योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया को समझ रही हैं और जिन छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ मिला है वे अपने अनुभव साझा कर रही हैं. कुल मिलाकर महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है जहां वे निडर होकर अपनी बातें रख रही हैं. संवाद रथ के माध्यम से वीडियो फिल्म दिखाकर महिलाओं को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है.

Share This Article