मवेशी को बचाने में युवक की करंट लगने से मौत

192 Views
1 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई में रविवार सुबह करंट लगने से युवक की मौत हो गई। बिजली के तार में फंसे मवेशी को बचाने की कोशिश में वो झुलस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ों बहिरा टोला की है। मृतक की पहचान शिवम कुमार(18) के रूप में हुई है।
मृतक के पिता निरंजन सिंह ने बताया कि उनके बेटे को यह पता नहीं चला कि तार में बिजली का प्रवाह हो रहा है। उन्होंने सूखी लाठी से बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिवार ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। निरंजन सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जर्जर तार बदलने और कवर वाले तार लगाने की मांग की थी। विभाग हर बार आश्वासन देता था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Share This Article