AAP ने बिहार चुनाव के लिए किया बड़ा ऐलान, तेजस्वी के लिए भारी टेंशन..एनडीए सरकार को फायदा?

By Aslam Abbas 308 Views
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि वो चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना पहुंचने पर कहा कि आप विधानसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी। सीटों के सवाल पर कहा कि यहां के साथी और केंद्रीय नेतृत्व तय करेंगे। 

सजंय सिंह के इस बयान ने राजद थिंक टैंक को थोड़ी परेशानी में जरुर डाल दिया है। हालांकि संजय सिंह ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन के दावे की पोल हर रोज खुल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर भाजपा वाले बिहारी को दुश्मन मानते हैं, जबकी बिहार में भाजपा सत्ता की मलाई खा रही है।

संजय सिंह ने कहा कि उनके घरों पर बुलडोजर चलाते हैं, जहां ये लोग 40-50 सालों से रहते थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी वालों ने बिहार, यूपी और पूर्वांचल वालों को बांग्लादेशी कहा था, अपमानित किया था। मैंने संसद में भी आवाज उठाई। बिहार के लोगों से हम कहना चाहते हैं कि जो बीजेपी बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा रही है, बीजेपी को बिहार से भगाइए।

बता दें कि बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई सियासी आधार नहीं है, लेकिन पार्टी का फोकस इन दिनों संगठन मजबूत करने पर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आप गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है, या फिर अकेले चुनाव लड़ेगी।

संजय सिंह ने हादसों को लेकर कहा कि इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. रेल दुर्घटना में लोग मारे जाते हैं, अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में जान गई। हेलिकॉप्टर हादसे में लोग मारे गए। केवल खाना पूर्ति के लिए बयान आता है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए, तो बताइए की कार्रवाई क्यों नहीं करते? जो भी क्रैश में दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. जवाबदेही तय किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर साधा निशाना, बोले-लाख कोशिश कर लें..सरकार बदलने के लिए जनता तैयार..

Share This Article