आरा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के भाई को लगी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

By Team Live Bihar 88 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार सरकार द्वारा शादी समारोह एवं सभी पार्टियों में हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके कुछ लोग शादी समारोह एवं सभी पार्टियों में तमंचा लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके कारण कई शादी समारोह में कई घटनाएं घटी हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के बिहियां अस्पताल रोड का है . जहां हर्ष फायरिंग की घटना में दुल्हन के भाई को ही गोली लग गई। घटना के बाद भगदड़ मच गई और हर ओर अफरातफरी का माहौल बन गया। जयमाल के दौरान गोली लगने से दुल्हन के घायल भाई का आनन-फानन में बिहिया सीएचसी में इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। हालत गम्भीर होने के बाद प्रिंस को आरा से पटना रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नहर के समीप संतोष साह की पुत्री की जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने के दौरान दुल्हन के भाई व संतोष साह के पुत्र प्रिन्स कुमार के पेट में गोली लग गई। उसे गिरता देख जयमाल समारोह में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में उसे सीएचसी बिहिया में लाया गया। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बारात बनाही के समीप नवाडीह गांव से आई है।

बताया जा रहा है कि दुल्हन का जयमाला का कार्यक्रम खत्म होने वाला था कि इसी बीच किसी ने दो राउंड हर्ष फायरिंग की। फिर तीसरी गोली भरने के दौरान चटक गई और गोली किशोर के पेट में जाकर लग गई, जिससे वह वहीं गिर गया। दुल्हन भाई को गिरते देख वहीं पर बेहोश होकर गिर गई। बाद में महिलाओं द्वारा दुल्हन को संभाला गया। दुल्हन दो भाई व दो बहन है।

Share This Article