आरा: डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में किया तोड़फोड़

By Team Live Bihar 65 Views
2 Min Read

बिहार के भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जब ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो हो गई.परिजनों ने मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर आरोप लगाया है.

मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. बाद में सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और गुस्साएं परिजनों को शांत करवाने में लग गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी श्री राम कुमार केसरी की पत्नी सरस्वती देवी बताई जा रही है. इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि हम लोग के द्वारा पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए केके हॉस्पिटल लाया गया था जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की गलती के कारण उनका नस कट गया और ब्लीडिंग ज्यादा हो गयाय नस कटने के बाद डॉक्टर के द्वारा हम लोग को सूचना दिया गया कि उनका नस कट गया है कि आप लोग जल्द से जल्द 3 यूनिट खून की व्यवस्था कीजिए. हम लोग के द्वारा तीन यूनिट खून की व्यवस्था कर दी गई. उसके बावजूद भी डॉक्टर ने उन्हें नहीं बचा सका. परिजनों की मांग है कि हॉस्पिटल संस्था के द्वारा 50 लाख रुपया और दोषी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये.

Share This Article