अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन शतरंज में आरुष, वेदांश, समर्थ, रेयांश व अर्शी ने मारी बाजी

By Team Live Bihar 113 Views
2 Min Read

किशनगंज: किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा अपने प्रशिक्षुओं के बीच एक निःशुल्क ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विदेश के लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने विभागों में दुबई के आरुष चौधरी, यूएसए के वेदांश शर्मा, कनाडा के समर्थ आनंद, बेल्जियम के रेयांश वैश्य एवं शारजाह के आरशी तिवारी ने बाजी मारी।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उक्त विजेताओं के अलावे दुबई की नीतू छोरिया, हृहान, विन्मयी सूर्वे, ज्ञान आकाश, कनाडा के निकितेश बदानी,ईशान रेड्डी, रिशान दाश, जियाना रहमान, आर्या अम्बष्ठ, सिद्धार्थ अय्यर, अयांश गुप्ता, यूएसए के अनाया साह, सुब्रया किजक्कर, श्रुति कुट्टीगड्डे, वेदांत उमेश, अथर्व शर्मा, आरिन गुप्ता एवं अन्य ने भी भाग लिया।

जिला शतरंज संघ परिवार के जिला शतरंज संघ परिवार के आसिफ इकबाल,पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर के के कश्यप, अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र, रफी अहमद, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, राकेश रंजन जायसवाल, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, सुजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सफलता हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की है।

Share This Article